वित्त-बीमा

चौथी तिमाही में चार रीट्स ने दिए 1,553 करोड़ रुपये

सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध 4 रीट्स में ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट, एंबेसी ऑफिस पार्क्स रीट, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क्स रीट और नेक्सस सलेक्ट ट्रस्ट शामिल हैं।

Published by
प्राची पिसल   
Last Updated- May 15, 2025 | 11:22 PM IST

भारत की 4 सूचीबद्ध रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्टों (रीट्स) ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में अपने 2.64 लाख से अधिक यूनिट धारकों को 1,553 करोड़ रुपये वितरित किए हैं। यह राशि साल भर पहले वितरित धनराशि से 13 प्रतिशत ज्यादा है। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में रीट्स ने 1,377 करोड़ रुपये दिए थे।

सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध 4 रीट्स में ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट, एंबेसी ऑफिस पार्क्स रीट, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क्स रीट और नेक्सस सलेक्ट ट्रस्ट शामिल हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियमों के मुताबिक रीट्स को अपनी कर योग्य आमदनी का 90 प्रतिशत वितरित करना अनिवार्य है। इन चारों रीट्स में सबसे ज्यादा रकम एंबेसी रीट ने बांटी है। 

चारों रीट्स ने समूचे वित्त  वर्ष 2024-25 में 6,070 करोड़ रुपये वितरित कर दिए, जो वित्त वर्ष 2024 के 5,366 करोड़ रुपये की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक राशि है। इंडियन रीट्स एसोसिएशन (आईआरए) के अध्यक्ष और ब्रुकफील्ड इंडिया रिटल एस्टेट ट्रस्ट के एमडी तथा सीईओ आलोक अग्रवाल ने कहा कि भारत में निवेशकों का भरोसा रीट्स में बढ़ता जा रहा है।

First Published : May 15, 2025 | 10:55 PM IST