पेटीएम ब्रांड का परिचालन करने वाली वन97 कम्युनिकेशंस अपने भारत बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपीएस) को पेटीएम पेमेंट्स बैंक से स्थानांतरित करने के लिए दूसरे बैंकों के साथ साझेदारी पर ध्यान बढ़ा रही है। घटनाक्रम से जुड़े लोगों का कहना है कि कंपनी इन साझएदारियों की मदद से नए कारोबारी जोड़ने पर भी जोर दे रही है।
आरबीआई द्वारा पिछले सप्ताह पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) की जमाओं और ऋण लेनदेन पर प्रतिबंध की समय-सीमा बढ़ाकर 15 मार्च किए जाने के बाद कंपनी इन भागीदारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई है। बैंकिंग नियामक ने कहा था कि ग्राहकों और कारोबारियों को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक कुछ और समय की जरूरत पड़ सकती है।
इस घटनाक्रम से अवगत एक व्यक्ति ने कहा, ‘एक संशोधित समय सीमा तय हो गई है और कंपनी बैंकिंग साझेदारी को अंतिम रूप देने में तेजी लाना चाहती है क्योंकि समय अब एक महीने से भी कम बचा है। वह इन साझेदारियों के संबंध में एचडीएफसी बैंक, ऐक्सिस बैंक और अन्य के साथ बातचीत कर रही है। इनमें बीबीपीएस के लिए साझेदारियां शामिल हैं और ज्यादा ध्यान व्यापारियों को जोड़ने पर है।’ पेटीएम ने इस संबंध में बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया है।
बीबीपीएस एकीकृत बिल भुगतान प्रणाली है जो ग्राहकों को एजेंटों के नेटवर्क के जरिये बिल भुगतान की सेवाएं मुहैया कराती है और कई तरह के भुगतान तरीकों में सक्षम बनाती है। कंपनी को पिछले साल भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट (बीबीपीओयू) के तौर पर परिचालन के लिए आरबीआई से मंजूरी मिली थी।
कंपनी ने 17 जनवरी 2023 के अपने ब्लॉग में कहा था, ‘बीबीपीएस के तहत इकाई के तौर पर हमारे सहयोगी बैंक को बीबीपीओयू के रूप में बिल भुगतान एवं एग्रीगेशन व्यवसाय संचालित करने के लिए नियामक से मंजूरी मिल गई है।’