फिनटेक

Jack Ma की कंपनी Ant Group कर रही है Paytm से बाहर निकलने की तैयारी, बेच सकती है हिस्सेदारी

चीनी फिनटेक दिग्गज कंपनी One 97 Communications Ltd. में अपनी हिस्सेदारी को कम करने के विकल्पों पर कर रही है चर्चा, शेयर बायबैक के कारण इसके शेयर प्रतिशत में पैसिव रूप से वृद्धि हुई है

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- February 25, 2023 | 1:59 PM IST

Ant Group Co. भारतीय फिनटेक फर्म Paytm की संचालक कंपनी One 97 Communications Limited में अपने कुछ शेयरों को बेचने पर विचार कर रही है। मामले से जुड़े कुछ जानकारों ने ब्लूमबर्ग को यह जानकारी दी।

चीनी फिनटेक दिग्गज One 97 Communications Ltd. में अपनी हिस्सेदारी को कम करने के विकल्पों पर चर्चा कर रही है। लोगों ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि शेयर बायबैक के कारण इसके शेयर प्रतिशत में पैसिव रूप से वृद्धि हुई है।

लोगों ने कहा कि बातचीत प्रारंभिक है और विनियामक और मूल्य निर्धारण संबंधी मामलों के आधार पर डिटेल में बदलाव हो सकते हैं। Ant group ने टिप्पणी के लिए ईमेल किए गए अनुरोधों का तुरंत जवाब नहीं दिया। Paytm ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

यह Ant से समंबद्ध Alibaba Group Holding Ltd. की Paytm में अपनी हिस्सेदारी की बिक्री के बाद हुआ, क्योंकि ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अलीबाबा ने बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच भारत में निवेश रोक लिया था। लोगों ने कहा कि Ant अपने शेयरों की बिक्री किसी राजनीतिक कारणों से नहीं कर रही है।

Ant के पास दिसंबर तक One 97 का 24.86% हिस्सा था। मामले से जुड़े एक जानकार ने बताया कि पुनर्खरीद (buyback) के बाद बकाया शेयरों की संख्या कम हो गई और इसकी होल्डिंग 25% से ऊपर पहुंच गई। Ant के पास 13 फरवरी को बायबैक पूरा होने के बाद अपनी हिस्सेदारी घटाने के लिए 90 दिनों का समय है। One 97 ने दिसंबर में 8.5 अरब रुपये (10 करोड़ डॉलर) की पुनर्खरीद की घोषणा की थी।

जानकारों ने बताया कि जहां, Ant शेयर बेचने की योजना बना रही है, वहीं भारतीय टेलीकॉम टाइकून सुनील मित्तल अपनी फाइनैंशियल सर्विस यूनिट एयरटेल पेमेंट बैंक को फिनटेक दिग्गज Paytm Payment Bank में विलय करके पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदना चाह रहे हैं।

Ant ने पूरे एशिया में पेमेंट सर्विसेज का एक नेटवर्क बनाने के उद्देश्य से चीन के बाहर 10 फिनटेक वॉलेट में निवेश किया है।
अरबपति Jack Ma, जो काफी हद तक लोगों की नजरों से दूर रहे हैं, ने कहा है कि वह एक व्यापक वापसी के बीच Ant का नियंत्रण छोड़ देंगे, लेकिन उनका शेयर कंपनी में अभी भी बरकरार है।

First Published : February 25, 2023 | 1:59 PM IST