वित्त-बीमा

दस वर्षीय बॉन्ड नहीं लाएगा एक्जिम बैंक

बैंक की दस वर्षीय बॉन्ड के जरिये 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- May 07, 2025 | 11:41 PM IST

एक्जिम बैंक ने आज अपने 10 वर्षीय बॉन्ड लाने की योजना को वापस ले लिया है। कई सूत्रों ने यह जानकारी दी है। उनके मुताबिक निवेशक इसके लिए अपेक्षा से अधिक प्रतिफल की मांग कर रहे थे।

बैंक की दस वर्षीय बॉन्ड के जरिये 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी। बेस इश्यू का आकार 500 करोड़ रुपये था और ग्रीन शू विकल्प के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाए जाने थे। बाजार के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि एक्जिम बैंक को अपने 2,500 करोड़ रुपये तक के इश्यू के लिए कड़े स्तर की उम्मीद थी क्योंकि वह दस वर्षीय श्रेणी में कम बॉन्ड जारी करता है।

सूत्रों ने बताया कि एक्जिम बैंक को 1,655 करोड़ रुपये के लिए 6.86 फीसदी, 1,955 करोड़ रुपये के लिए 6.87 फीसदी और 2,705 करोड़ रुपये के लिए 6.88 फीसदी की कट ऑफ यील्ड के साथ बोलियां मिली थीं। सूत्रों ने बताया कि किसी जारीकर्ता के नजरिये से देखा जाए तो ये स्तर थोड़े अधिक थे और एनटीपीसी के कटऑफ से भी ज्यादा थे, जिसने 10 वर्षीय बॉन्ड के जरिये 6.84 फीसदी पर 4,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। 

First Published : May 7, 2025 | 11:05 PM IST