facebookmetapixel
Stocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका50% टैरिफ, फिर भी नहीं झुके भारतीय निर्यातक, बिल चुकाया अमेरिकी खरीदारों नेनई नैशनल इले​क्ट्रिसिटी पॉलिसी का मसौदा जारी, पावर सेक्टर में 2047 तक ₹200 लाख करोड़ निवेश का अनुमानखदानें रुकीं, सप्लाई घटी, क्या कॉपर बनने जा रहा है अगली सुपरहिट कमोडिटी, एक्सपर्ट से जानेंभारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध के करीब थे, मैंने संघर्ष रोका: व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में ट्रंप ने फिर किया दावाAmagi Media Labs IPO ने निवेशकों को किया निराश, 12% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयरGold and Silver Price Today: सोने ने हासिल की नई ऊंचाई, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरीBudget 2026: PSU के भरोसे कैपेक्स को रफ्तार देने की तैयारी, अच्छी कमाई के लिए ब्रोकरेज की पसंद बने ये 6 सेक्टरReliance Share: 30% उछलेगा स्टॉक! ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; कहा – जियो लिस्टिंग और रिटेल ग्रोथ से मिलेगी रफ्तार

ईजीमाईट्रिप मार्च से अब तक 3.5 गुना चढ़ा

Last Updated- December 12, 2022 | 12:57 AM IST

ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल ईजीमाईट्रिप (ईएमटी) का परिचालन करने वाली इजी ट्रिप प्लानर्स का शेयर मार्च में अपनी सूचीबद्घता के बाद से 3.5 गुना चढ़ चुका है। यात्रा रुझान में सुधार की वजह से इस शेयर में तेजी दर्ज की गई है।
13 वर्ष पुरानी यह ओटीए मार्च में 530 करोड़ रुपये के अपने आईपीओ के बाद से ही मुनाफे में बनी हुई है। शुक्रवार को यह शेयर 663.15 रुपये पर बंद हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 7,204 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं दिन के कारोबार में यह शेयर बीएसई पर 717.50 रुपये के नए ऊंचे स्तर पर पहुंचा, और इस हिसाब से उसका बाजार पूंजीकरण 7,795 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुक्रवार को कंपनी के शेयर का बंद भाव 187 रुपये की सूचीबद्घता कीमत के मुकाबले 3.5 गुना पर था।
ईजी ट्रिप प्लानर्स पिछले तीन महीने में अपने शेयर भाव में 70 प्रतिशत की तेजी दर्ज करने वाली सूचीबद्घ कंपनियों में शामिल है। इस अवधि में सिर्फ भारतीय रेल एवं खानपान पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने ही शेयर कीमत में 88.4 प्रतिशत की तेजी के साथ बेहतर प्रदर्शन किया। जहां थॉमस कुक का शेयर सपाट बना रहा, वहीं इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट का शेयर पिछले तीन महीने में गिरावट का शिकार हुआ है।
गुरुवार को, कंपनी ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति की घोषणा की। कंपनी फिलीपींस, थाइलैंड और अमेरिका में स्थानीय सर्च इंजनों को पेश करेगी।
कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी एवं सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने ट्वीट में कहा, ‘हम दुनिया में ऐसे कुछ खास उपभोक्ता इंटरनेट व्यवसायों में शुमार हैं जो यूनिकॉर्न बन गए हैं जबकि शेष अभी शुरुआती अवस्था में हैं।’
ईएमटी को कम कर्मचारी एवं विपणन लागत के साथ परिचालन और उच्च स्तर के स्वचालन के लिए जाना जाता है। वित्त वर्ष 2021 में, कंपनी ने 61.4 करोड़ रुपये का शुद्घ लाभ दर्ज किया, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा महज 33 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में महामारी की दूसरी लहर के प्रभाव के बावजूद कंपनी ने 15.4 करोड़ रुपये का शुद्घ लाभ दर्ज किया था। कंपनी का मुनाफा ऊंचे मार्जिन और मजबूत कमीशन की वजह से सालाना आधार पर 6 गुना बढ़ा है।

First Published - September 19, 2021 | 9:16 PM IST

संबंधित पोस्ट