facebookmetapixel
AI बूम का बड़ा फायदा! Google की पैरेंट कंपनी Alphabet का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ डॉलर के पारWeather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, पंजाब-हरियाणा में IMD का रेड अलर्ट; घने कोहरे से लोग परेशान350 अंकों की तेजी के बावजूद FIIs क्यों बेच रहे हैं? F&O डेटा ने खोली पोलTata Trusts में बड़े बदलाव की तैयारी, नोएल टाटा के बेटे Neville टाटा ट्रस्टी बनने के कगार परStock Picks: ₹7,267 वाला Apollo या ₹163 वाला Groww? निवेश से पहले जानिए एनालिस्ट की रायAmagi Media Labs का ₹1,788 करोड़ का IPO खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं? जानें ब्रोकरेज का नजरियाStock Market Update: ईरान संकट से बाजार में बेचैनी, सेंसेक्स 170 अंक टूटा; निफ्टी 25750 के नीचे फिसला₹4,500 करोड़ की फंडरेजिंग! Biocon ने शुरू किया QIP, फ्लोर प्राइस जानिएTrump Tariffs: ईरान से कारोबार करने वाले देशों पर ट्रंप की कड़ी चेतावनी, 25% टैरिफ लगाने का ऐलानStocks To Watch Today: Biocon, Paytm, NLC India समेत कई स्टॉक्स पर रहेगी नजर

बाजार में तेजी के बावजूद फंड मैनेजर पीछे

Last Updated- December 11, 2022 | 12:15 AM IST

पिछले 5 हफ्ते से बाजार में जारी तेजी का रुख इस हफ्ते भी बना रहा और स्मार्ट पोर्टफोलियो के बेचमार्क सूचकांक में भी पिछले हफ्ते 5 फीसदी का उछाल देखा गया। 
इस प्रक्रिया के तहत पिछले पांच हफ्ते के कारोबारी हफ्ते में स्मार्ट पोर्टफोलियो के पोर्टफोलियो वैल्यू में 29 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया है। हालांकि  10 लाख रुपये के स्मार्ट पोर्टफोलियो की शुरुआत के बाद भी अब तक नेटवर्थ में लगभग 29 फीसदी तक की गिरावट बरकरार है। बेंचमार्क के मुकाबले फंड मैनेजरों का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा।
दूसरी ओर बेंचमार्क में 5 फीसदी का मुनाफा हुआ वहीं फंड मैनेजरों को 0-2 फीसदी के दायरे में मुनाफे हुआ। पिछले पांच हफ्ते की अवधि में फंड मैनेजरों के नेटवर्थ में 2.5-11 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई जबकि बेंचमार्क में लगभग 29 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई।
पिछले हफ्ते दो फंड मैनेजरों, अमर अंबानी और आनंद अग्रवाल बेहद सक्रिय थे। दोनों ही शुद्ध बिकवाल बने रहे और उन्होंने 0.17 लाख और 0.25 लाख रुपये तक की बिकवाली की है।
कश्यप पुजारा
फंड मैनेजर, इनाम डायरेक्ट
कश्यप पुजारा पिछले हफ्ते बिल्कुल हाशिए पर रहे।  उनके नेटवर्थ में बढ़ोतरी हुई और यह 9.16 लाख रुपये से बढ़कर 9.18 लाख रुपये हो गया। उनके पोर्टफोलियो के तीन शेयरों में एसबीआई की खरीद कीमत में लगभग 4 फीसदी तक का उछाल आया। वहीं दूसरी ओर आईडिया में लगभग 16 फीसदी तक का उछाल आया।
हालांकि सेंचुरी टेक्सटाइल्स की खरीद कीमत से 36 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। पिछले पांच हफ्ते में उनके नेटवर्थ में 11 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई। पुजारा के नेटवर्थ में 8 फीसदी तक की गिरावट हुई है और उनके पास अब भी 7.05 लाख रुपये नकद हैं।
सदानंद शेट्टी
उपाध्यक्ष, कोटक सिक्योरिटीज
सदानंद शेट्टी पिछले हफ्ते हाशिए पर बने रहे। उनके नेटवर्थ में 1.5 फीसदी का सुधार हुआ और यह एक हफ्ते पहले के 9.46 लाख रुपये के स्तर से बढ़कर 9.60 लाख रुपये हो गया। उनके पोर्टफोलियो में 10 शेयर थे जिनमें से केवल एसबीआई के शेयर के भाव, खरीद कीमत से थोड़े नीचे थे। उनके पोर्टफोलियो में सबसे बेहतर रिलायंस, टाटा स्टील था जिससे से हर एक में खरीद कीमत से लगभग 48 फीसदी तक का उछाल आया था।
इसके अलावा दूसरे सात शेयरों में भी हर एक में 7-20 फीसदी तक की तेजी आई। पिछले पांच हफ्ते में उनके नेटवर्थ में 10.5 फीसदी तक का उछाल आया। फिलहाल शेट्टी के नेटवर्थ में लगभग 4 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है। लेकिन अब भी उनके पास नकद 6.58 लाख रुपये हैं।
अमर अंबानी
उपाध्यक्ष (शोध), इंडिया इन्फोलाइन
अमर अंबानी के नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उनके पोर्टफोलियो के वैल्यू में लगभग 2 फीसदी तक की बढ़त के साथ यह 10.18 लाख रुपये हो गया। पिछले हफ्ते उन्होंने 7 सौदे किए जिसमें से तीन सौदे खरीदारी और चार बिक वाली के थे। उन्होंने 0.93 लाख रुपये तक के शेयर खरीदे और 1.10 लाख रुपये तक के शेयर बेच डाले।
अबान ऑफशोर, जयप्रकाश एसोसिएट्स और रिलायंस कम्युनिकेशन्स के शेयरों की बिकवाली की और उन्हें क्रमश: 5.7 फीसदी, 8 फीसदी और 5.3 फीसदी तक का मुनाफा हुआ। दूसरी ओर उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में एबीबी, आईडीएफसी और यूनाईटेड स्प्रिट्स के शेयरों को जोड़ा। उनके पोर्टफोलियो में फिलहाल पांच शेयर हैं और सभी में 1 से 8 फीसदी बढ़त हुई। उनके पास अभी 8.78 लाख रुपये नकद हैं।
आनंद अग्रवाल
फंड मैनेजर, रिलायंस मनी
आनंद अग्रवाल ने पिछले हफ्ते 11 सौदे किए जिसमें से 4 खरीदारी के सौदे थे, बाकी बिकवाली के थे। उन्होंने 1.27 लाख रुपये तक के शेयर खरीदे और लगभग 1.52 लाख रुपये तक के शेयर बेच दिए। अग्रवाल ने भेल, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों को क्रमश: 2.7 फीसदी, 13.5 फीसदी और 2.8 फीसदी मुनाफे के साथ बेच दिया और एसबीआई, लार्सन ऐंड टूब्रो में मुनाफा बुक किया।

First Published - April 13, 2009 | 6:57 PM IST

संबंधित पोस्ट