वित्त-बीमा

दिसंबर में क्रेडिट कार्ड के खर्च में तेजी आई

Published by
सुब्रत पांडा
Last Updated- January 25, 2023 | 11:50 PM IST

उच्च आधार और त्योहारी मौसम के प्रभाव में कमी के कारण नवंबर में क्रमिक गिरावट के बाद क्रेडिट कार्ड से खर्च दिसंबर में फिर से बढ़ गया है। इसने लगातार दसवें महीने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का आंकड़ा दर्ज किया है।

भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़े दर्शाते हैं कि दिसंबर 2022 में क्रेडिट कार्ड खर्च 1.26 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को छू गया। यह नवंबर की तुलना में 10.21 फीसदी अधिक है और सालाना आधार पर समान अवधि की तुलना में खर्च 34.31 फीसदीज ज्यादा है।

आंकड़े बताते हैं कि एचडीएफसी बैंक का खर्च मासिक आधार पर 9.32 फीसदी बढ़ गया जबकि आईसीआईसीआई बैंक का खर्च करीब 13 फीसदी बढ़ा। इसी तरह इस अवधि के दौरान एसबीआई कार्ड और ऐक्सिस बैंक का खर्च क्रमशः 13 फीसदी और 8.8 फीसदी बढ़ा। ई-कॉमर्स लेनदेन की बढ़ती हिस्सेदारी के कारण खर्च लगातार 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। त्योहारी सीजन के खर्च के कारण, अक्टूबर 2022 में क्रेडिट कार्ड का खर्च 1.29 लाख करोड़ रुपये का अब तक का उच्चतम स्तर था।

First Published : January 25, 2023 | 11:50 PM IST