वित्त-बीमा

BOB अपने मोबाइल ऐप ‘bob World’ पर नहीं जोड़ पाएगी नए ग्राहक, RBI ने लगाई रोक

RBI ने कहा कि बैंक को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि मौजूदा ‘बॉब वर्ल्ड’ ग्राहकों को इस निलंबन के कारण किसी तरह की समस्या नहीं आए।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 10, 2023 | 5:52 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) को अपने मोबाइल ऐप ‘बॉब वर्ल्ड’ (bob world) पर नए ग्राहक जोड़ने से तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। RBI ने कहा कि यह कार्रवाई ग्राहकों को एप्लिकेशन पर शामिल करने के तरीके में देखी गई कुछ चिंताओं के बाद की गई।

मौजूदा ‘बॉब वर्ल्ड’ ग्राहकों को न हो कोई दिक्कत- RBI

RBI की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा को ‘बॉब वर्ल्ड’ मोबाइल ऐप पर और ग्राहकों जोड़ने से की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है।

बयान में कहा गया, ‘‘ ‘बॉब वर्ल्ड’ ऐप पर बैंक के ग्राहकों को जोड़ने की कोई भी प्रक्रिया बैंक के पाई गई कमियों को दूर करने तथा संबंधित प्रक्रियाओं को मजबूत करने और RBI की संतुष्टि के बाद ही होगी।’’ RBI ने कहा कि बैंक को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि मौजूदा ‘बॉब वर्ल्ड’ ग्राहकों को इस निलंबन के कारण किसी तरह की समस्या नहीं आए।

First Published : October 10, 2023 | 5:52 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)