भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को आतंकवाद पुनर्बीमा दर में हुई 7-8 फीसदी की बढ़ोतरी को देखते हुए जोखिम कवर के लिए अपेक्षाकृत ज्यादा प्रीमियम चुकाना पड़ेगा।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की बीमाकर्ता कंपनी ओरिएंटल इंश्योरेंस ने पहले ही बीसीसीआई को पुनर्बीमा दर में बढ़ोतरी के बारे में कहा था और उन्हें प्रतिक्रिया का भी इंतजार है।
लाहौर में श्रीलंका के खिलाड़ियों पर जो हमले हुए, उसे देखते हुए आईपीएल मैच दक्षिण अफ्रीका में कराने का फैसला किया गया। इसी वजह से ओरिएंटल को अपनी दरों में बढ़ोतरी करनी पड़ी।
ओरिएंटल इंश्योरेंस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है, ‘लंदन पुनर्बीमा बाजार में आतंकवाद बीमा की दरों में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। हमने संशोधित दरों के बारें में लिखा है और हमें उम्मीद है कि ललित मोदी भारत वापस आते हैं तो वह इस पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे।’
हालांकि अधिकारी का कहना है कि 375-400 करोड़ सम एश्योर्ड के लिए पूरी प्रीमियम 3-4 करोड़ से ज्यादा नहीं होगी। आईपीएल मैच अगर आग, आंतकवाद, बाढ़, बारिश या किसी राष्ट्रीय संकट की वजह से स्थगित हो जाए तो आईपीएल बीमा कवर सुरक्षा के तौर पर मुहैया कराएगा।
इसके अतिरिक्त बीसीसीआई के राजस्व में आई कमी को कवर करने के अतिरिक्त इस पॉलिसी के तहत फ्रें चाइजी और प्रायोजकों के नुकसान को भी कवर किया जाएगा। बीमाकर्ता ने आईएमजी ब्रोकर से भी संपर्क किया है।
इस पूरे मसले पर नजर रखने वाले एक सूत्र का कहना है, ‘खिलाड़ियों पर आतंकी हमले को लेकर चिंता बढ़ रही है और मैचों के रद्द होने की संभावना ज्यादा है, इसी वजह से पुनर्बीमा का सहारा पाना थोड़ा मुश्किल है। जितनी सम एश्योर्ड की गई है उनकी दरें 2-2.5 फीसदी हो गया है।’
नैशनल इंडिया एश्योरेंस सोनी टेलीविजन से 500 करोड़ रुपये के कवर के लिए 0.65 फीसदी कम प्रीमियम लेता है। बाजार के सूत्रों के मुताबिक प्रसारणकर्ता को मौसम संबंधित किसी भी तरह की बाधा के मद्देनजर बीमा कवर दिया जाता है।
इन सूत्रों का कहना है कि प्रसारणकर्ता को पुनर्बीमा का सहारा मिलना अभी बाकी है। जब नैशनल इंडिया एश्योरेंस के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रामासामी से संपर्क किया गया तो उन्होंने टिप्पणी देने से इनकार कर दिया।