facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

31 मार्च रविवार के दिन भी खुले रहेंगे बैंक, RBI ने जारी किए निर्देश

इसके पहले आयकर विभाग ने कहा था कि टैक्स संबंधी पेंडिंग कार्यों को देखते हुए 29 मार्च से 31 मार्च 2024 तक का लंबा वीकेंड कैंसिल कर दिया गया है।

Last Updated- March 20, 2024 | 9:25 PM IST
PSBs Achieve ₹1.41 lakh crore net profit; GNPA drops to 3.12%

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि 31 मार्च, 2024 (रविवार) को सभी एजेंसी बैंकों को सरकारी लेनदेन निपटाने के लिए खुला रहना होगा। यह वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान सभी सरकारी रिसीट और पेमेंट का हिसाब रखने के लिए किया जा रहा है।

सरकारी लेनदेन (सरकारी रिसीट और पेमेंट) के लिए 31 मार्च, 2024 (रविवार) को सभी बैंकों की शाखाएं खुली रहेंगी। RBI से यह अनुरोध भारत सरकार ने किया है ताकि वित्त वर्ष 2023-24 के सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके। आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) ने बुधवार को एक नोटिफिकेशन में कहा, “एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे सरकारी बिजनेस से संबंधित अपनी सभी शाखाओं को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को खुला रखें।”

इसके पहले आयकर विभाग ने कहा था कि टैक्स संबंधी पेंडिंग कार्यों को देखते हुए 29 मार्च से 31 मार्च 2024 तक का लंबा वीकेंड कैंसिल कर दिया गया है। 29 मार्च (गुड फ्राइडे), 30 मार्च (शनिवार) और 31 मार्च (रविवार) को आयकर विभाग के ऑफिस खुले रहेंगे।

आयकर विभाग ने 31 मार्च, 2024 के एक आदेश में कहा, “पेंडिंग विभागीय कार्यों को पूरा करने की सुविधा के लिए, पूरे भारत में सभी आयकर ऑफिस 29, 30 और 31 मार्च 2024 को खुले रहेंगे।”

First Published - March 20, 2024 | 9:25 PM IST

संबंधित पोस्ट