facebookmetapixel
FMCG कंपनियों को राहत! बिना दाम बदले अपना सकती हैं नई GST व्यवस्थाNCR में ₹3500 करोड़ निवेश करेंगे दो बड़े ग्रुप, यीडा ने किया 100-100 एकड़ जमीन का आवंटनUS Fed के रेट कट के बाद भारतीय बाजारों में क्यों आई तेजी, निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायने?सोने-चांदी की चमक फीकी, ग्लोबल बाजार में भी सुस्ती; चेक करें MCX पर आज के भाव5 साल में 100 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा ER&D क्षेत्र: नैसकॉमसोनी इंडिया ने टीवी पर दिखाई उम्मीद, ग्राहकों को देगी GST कट का लाभराजस्थान के बांसवाड़ा में लगेगा देश का सबसे बड़ा न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट, PM मोदी रखेंगे आधारशिलालोढ़ा डेवलपर्स के पूर्व निदेशक के खिलाफ एफआईआर दर्जभारत को चाहिए अपनी ‘बिग फोर’: एमसीए ने कहा -ऑडिट में विदेशी निर्भरता घटाने की जरूरतम्युचुअल फंडों के बदले तुरंत ऋण दे रहीं फिनटेक कंपनियां

31 मार्च रविवार के दिन भी खुले रहेंगे बैंक, RBI ने जारी किए निर्देश

इसके पहले आयकर विभाग ने कहा था कि टैक्स संबंधी पेंडिंग कार्यों को देखते हुए 29 मार्च से 31 मार्च 2024 तक का लंबा वीकेंड कैंसिल कर दिया गया है।

Last Updated- March 20, 2024 | 9:25 PM IST
PSBs Achieve ₹1.41 lakh crore net profit; GNPA drops to 3.12%

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि 31 मार्च, 2024 (रविवार) को सभी एजेंसी बैंकों को सरकारी लेनदेन निपटाने के लिए खुला रहना होगा। यह वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान सभी सरकारी रिसीट और पेमेंट का हिसाब रखने के लिए किया जा रहा है।

सरकारी लेनदेन (सरकारी रिसीट और पेमेंट) के लिए 31 मार्च, 2024 (रविवार) को सभी बैंकों की शाखाएं खुली रहेंगी। RBI से यह अनुरोध भारत सरकार ने किया है ताकि वित्त वर्ष 2023-24 के सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके। आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) ने बुधवार को एक नोटिफिकेशन में कहा, “एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे सरकारी बिजनेस से संबंधित अपनी सभी शाखाओं को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को खुला रखें।”

इसके पहले आयकर विभाग ने कहा था कि टैक्स संबंधी पेंडिंग कार्यों को देखते हुए 29 मार्च से 31 मार्च 2024 तक का लंबा वीकेंड कैंसिल कर दिया गया है। 29 मार्च (गुड फ्राइडे), 30 मार्च (शनिवार) और 31 मार्च (रविवार) को आयकर विभाग के ऑफिस खुले रहेंगे।

आयकर विभाग ने 31 मार्च, 2024 के एक आदेश में कहा, “पेंडिंग विभागीय कार्यों को पूरा करने की सुविधा के लिए, पूरे भारत में सभी आयकर ऑफिस 29, 30 और 31 मार्च 2024 को खुले रहेंगे।”

First Published - March 20, 2024 | 9:25 PM IST

संबंधित पोस्ट