कोलकाता की सार्वजनिक क्षेत्र के कर्जदाता यूनाईटेड बैंक आफ इंडिया ने एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट के साथ गठजोड़ किया है।
बैंक ने अपने ग्राहकों को म्युचुअल फंड निवेश से जुड़े उत्पादों को मुहैया कराने के लिए एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट के साथ गठजोड़ किया है।
बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पी के गुप्ता ने बताया, इससे हमारे ग्राहकों को फायदा मिलेगा और अपनी वित्तीय जरूरतों के अंतर्गत उसने पास पोर्टफोलियो का बदलने के अधिक अवसर होंगे। इससे बैंक की गैर ब्याज वाली आय को बढ़ावा मिलेगा। स्टेट बैंक आफ इंडिया एवं फ्रांस की वित्तीय सेवा क्षेत्र की प्रमुख सोसियाते जेनराली एसेट मैनेजमेंट का संयुक्त उद्यम एसबीआई फंड्स मेनेजमेंट है।