Categories: बैंक

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से होम लोन लेना हुआ और महंगा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:26 PM IST

 एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से अगर आप  होम लोन लेते है तो आपको कम से कम 8 फीसदी  ब्याज देना होगा। इससे पहले होम लोन पर ब्याज दर  7.50 फीसदी से शुरू होती थी। एलआईसी एचएफएल द्वारा पीएलआर दरों में बढोतरी किए जाने की वजह से होम लोन महंगा हुआ है। पीएलआर मानक ब्याज दर है जिससे एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का आवास ऋण जुड़ा हुआ है।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वाई विश्वनाथ गौड़ ने बयान में कहा कि एलआईसी एचएफएल की ब्याज दरों में बढ़ोतरी बाजार में मौजूदा स्थिति के अनुरूप है। उन्होंने कहा, ‘रिजर्व बैंक ने पांच अगस्त को मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि की है। रीपो दर में बढ़ोतरी से ईएमआई या होम लोन की अवधि में कुछ उतार-चढ़ाव आया है।
इसके बावजूद घरों की मांग बनी रहेगी।’ गौरतलब है कि आरबीआई ने पिछले तीन मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत रीपो दर में 1.40 फीसदी   की बढ़ोतरी की है। रीपो दर में वृद्धि के बाद कई बैंकों ने भी ब्याज दरें बढ़ायी हैं।
 

First Published : August 22, 2022 | 3:40 PM IST