Categories: बैंक

क्रेडिट कार्ड पर भी कैंची

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 4:04 PM IST

क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाली कुछ सुविधाओं से नए साल में अब लोगों को वंचित होना पड़ सकता है, क्योंकि कार्ड जारी करने वाले बैंक सुविधाओं को सीमित करने की योजना बना रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि क्रेडिट कार्डधारक को नकद रकम तक निकालने की सुविधा है, वहीं कुछ कंपनियां कार्ड के जरिए खरीदारी पर खास छूट या ऑफर तक देती हैं। लेकिन संभावना है कि ये सुविधाएं अब जल्द ही खत्म कर दी जाएंगी।

बार्कले समूह ने अपने ग्राहकों से कहा है कि अब उन्हें नकद निकासी की सुविधा नहीं दी जाएगी। खास बात यह कि कार्डधारकों को टैक्स्ट मैसेज के जरिए इस बदलाव की सूचना दी जा रही है। कस्टमर केयर के एक एक्जिक्यूटिव ने बताया कि सभी तरह के कार्डधारकों की लिमिट को घटा दिया गया है।

एचएसबीसी ने भी अपने ग्राहकों की क्रेडिट लिमिट कम कर दिया है। क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले देश के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने फिलहाल इस तरह की कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, बैंक अगले कुछ हफ्तों में इसकी घोषणा कर सकता है।

हालांकि आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक ने कार्ड के जरिए खरीदारी आदि पर दिए जाने वाले रिवार्ड प्वॉइंट को खत्म कर दिया है।

आईसीआईसीआई बैंक इस बारे में अपने ग्राहकों को मासिक स्टेटमेंट के जरिए सूचना दे चुका है, वहीं एचडीएफसी बैंक ने मासिक स्टेटमेंट में यह कहा है कि माई रिवॉर्ड स्कीम को अगले माह में अपडेट किया जाएगा।

आईसीआईसीआई बैंक ने बताया कि सभी तरह के कार्डों पर एक्सप्रेस रिवार्ड प्रोग्राम बंद कर दिया गया है, जबकि बेसिक रिवार्ड प्र्रोग्राम अभी जारी है। इस बारे में ई-मेल से पूछने पर अन्य बैंकों ने कोई जवाब नहीं दिया।

ब्रिक्स सिक्योरिटीज के विश्लेषक दीपक अग्रवाल का कहना है कि बैंकों ने जोखिम कम करने और डिफॉल्टर होने से बचाने के लिए क्रेडिट कार्ड पर नकद और क्रेडिट की सीमा में कटौती की है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में लोगों की नौकरियां छिन रही हैं। ऐसे में लोग क्रेडिट कार्ड के जरिए खूब खर्च कर रहे हैं, जिससे बैंकों को खतरा महसूस हो रहा है। विश्लेषकों का यह भी कहना है कि बैंक आने वाले कुछ दिनों में ब्याज मुक्त अवधि को भी कम कर सकते हैं।

नए साल के रंग में पड़ेगा भंग

बैंकों ने क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाली सुविधाओं में की कटौती

क्रेडिट सीमा और नकद निकासी पर चली कैंची

जोखिम कम करने के लिए बैंकों ने उठाए कदम

First Published : December 31, 2008 | 12:05 AM IST