Categories: बैंक

एसबीआई स्मार्ट कार्ड की गांवों में दस्तक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 11:01 AM IST

गांवों की कारोबारी और वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जीरो माइक्रो फाइनेंस और सेविंग्स सपोर्ट फाउंडेशन (जीरो मास) के साथ बैकिंग सुविधाओं को बढ़ाने की शुरुआत की है।
इस पहल के तहत उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 22 दिसंबर से छोटे खातों के साथ स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएंगे। इसके अलावा उपभोक्ता सेवा केन्द्र से छोटी अवधि के जमा का परिचालन भी किया जा सकेगा।
एसबीआई उत्तर प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के साथ भी एक समझौता कर रही है। इस समझौते के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के लिए जाने वाला भुगतान स्मार्ट कार्ड के जरिये किया जाएगा।
यह सुविधा अगले साल जनवरी से शुरु हो जाएगी। इस अवसर पर ग्रामीण विकास के मुख्य सचिव राजीव नंदन ने कहा कि इस योजना से ग्रामीण लोगों का रूझान भी बैंकिग की ओर बढेग़ा, जो उनके वित्तीय ढ़ाचे को मजबूती प्रदान करेगा।

First Published : December 24, 2008 | 6:14 PM IST