Categories: बैंक

मजबूत शुरुआत के बाद रुपया कमजोर, 5 पैसे टूटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 4:11 PM IST

विदेशी बाजारों में नये वर्ष के उपलक्ष्य पर छुट्टियां होने के कारण शुरुआती तेजी हासिल करने के बाद भारतीय रुपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले दोपहर के सत्र के कारोबार के दौरान 48.74/76 के स्तर पर लुढ़क गया।
विदेशी मुद्रा बाजार के डीलरों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में छुट्टियां होने के कारण अधिकांश कारोबारी मुद्रा कारोबार से दूरी बनाये हुए हैं, ऐसे में शुरुआती कारोबार के दौरान रुपये में काफी उतार-चढ़ाव रहा।
दोपहर के कारोबार तक प्रति डॉलर 48.74/76 के स्तर पर पहुंचने के पहले आज के कारोबारी दिन में रुपया 48.62 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला और इसके बाद 48.45 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। 31 दिसंबर को रुपया 48.69/70 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।
डीलरों का मानना है कि निर्यातकों द्वारा डॉलर की खरीद-बिक्री थोड़े-थोड़े अंतराल बाद जारी रखने के कारण रुपये में कमजोरी आई है। वर्ष 2008 के अंत में शेयर बाजारों से पूंजी प्रवाह का प्रमाण अधिक रहा और नतीजतन घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती तेजी रहने के बावजूद भारतीय मुद्रा में गिरावट आयी है।

First Published : January 1, 2009 | 2:17 PM IST