Categories: बैंक

डालर की तुलना में रुपया 38 पैसे मजबूत हुआ

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 7:38 PM IST

विदेशी निधियों द्वारा घरेलू शेयर बाजारों में नई पूंजी के अन्तरप्रवाह की उम्मीदों के बीच आंरभिक कारोबार में डालर की तुलना में रुपया 38 पैसे मजबूत हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 38 पैसे मजबूत हो कर 51.49 रुपए प्रति डालर रहा।
फोरेक्स बाजार में डीलरों के अनुसार एशियाई शेयर बाजारों में मिश्रित रूख के बीच घरेलू बाजार में विदेशी निधियों द्वारा ताजे पूंजी अन्तरप्रवाह की उम्मीदों से रुपए को समर्थन मिला।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को रुपया 17 पैसे घटकर 51.87/89 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ था।

First Published : March 12, 2009 | 4:23 PM IST