Categories: बैंक

डॉलर के मुकाबले रुपया 41 पैसे मजबूत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 11:17 PM IST

आज के शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में 41 पैसे की तेजी दर्ज की गई, जो एक माह के ऊपरी स्तर 49.93 पर पहुंच गया।
भारतीय शेयर बाजारों में तेजी आने की आशंका के बीच विदेशी फंडों द्वारा पूंजी प्रवाह में तेजी लाने के संकेतों के चलते रुपये में मजबूती आई है। विदेशी मुद्रा के बास्केट में अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में भी अमेरिकी डॉलर के लुढ़कने से भारतीय रुपये को समर्थन मिला।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में आज डॉलर की तुलना में रुपया 49.93 के एक महीने के उच्चतम स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया, जिसमें इसके पूर्व गुरुवार को बंद हुए 50.34/35 के स्तर से आज 41 पैसे की तेजी दर्ज की गई।
कारोबारियों का कहना है कि डॉलर में आई कमजोरी और एशियाई बाजारों की तेजी ने विदेशी फंडों को भारतीय शेयर बाजारों में पूंजी प्रवाह बढ़ाने के लिए प्रेरित किया, भारतीय शेयर बाजारों में आज तेजी देखी जा रही है। मसलन, रुपये को डॉलर की तुलना में अच्छा समर्थन मिला।
गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे की मजबूती लेकर 50.34/35 के स्तर पर बंद हुआ था। शुक्रवार को रामनवमी के उपलक्ष्य पर मुद्रा बाजार में अवकाश था।

First Published : April 6, 2009 | 11:11 AM IST