विदेशी फंडों द्वारा पूंजी निकासी और सरकारी बैंकों द्वारा होम लोन की दरों में की गई कटौती के चलते शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रुपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे मजबूत हुआ।
अंतरबैंकीय विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा, डॉलर के मुकाबले 47.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जो कल बंद हुए 48.04/05 के स्तर के मुकाबले 16 पैसे मजबूत रहा।
डीलरों का मानना है कि विदेशी फंडों द्वारा पूंजी की निकासी और एशियाई शेयर बाजारों में बढ़त के रुझानों के चलते घरेलू बाजारों में भी तेजी की संभावना होने के कारण रुपया मजबूत हुआ है। उल्लेखनीय है कि कल रुपया, डॉलर के मुकाबले 41 पैसे मजबूत होकर 48.04/05 के स्तर पर बंद हुआ था।