लगातार 8वें दिन गिरावट की ओर अग्रसर होते हुए भारतीय रुपया आज शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 52 के स्तर पर पहुंच गया। अन्य एशियाई मुद्राओं में मिश्रित कारोबार का रुख और आयातकों द्वारा डॉलर की बढ़ती मांग के कारण रुपये में गिरावट देखी जा रही है।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में आज भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे लुढ़क कर 52 के स्तर पर आ गया। कारोबारियों का कहना है कि डॉलर के मुकाबले में अन्य एशियाई मुद्राओं के मिश्रित कारोबारी रुख के चलते भारतीय रुपया दबाव में आ गया।
कल, रुपया 4 पैसे की कमजोरी लेकर 51.97/98 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। उल्लेखनीय है कि कल के कारोबार के तहत विदेशी फंडों में पूंजी प्रवाह घट जाने के कारण भारतीय रुपया एक समय डॉलर के मुकाबले 52.20 के निचले स्तर पर आ गया था।