शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ खुलने के बाद दोपहर सत्र के कारोबार के दौरान रुपये में 3 पैसे की तेजी दर्ज की गई है। डॉलर के मौजूदा स्तर पर बैंकों और कार्पोरेट्स द्वारा बिकवाली किए जाने से रुपये में तेजी का रुख आया है।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार के कारोबार में रुपया आज डॉलर के मुकाबले 5 पैसे की कमजोरी लेकर 51.75 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला। शुक्रवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 51.70/71 के स्तर पर बंद हुआ था। लेकिन दोपहर सत्र के कारोबार में रुपये में तेजी आयी और यह डॉलर के मुकाबले 3 पैसे मजबूत हुआ।
कारोबारियों का कहना है कि स्थानीय छुट्टियां करीब होने के कारण कारोबार काफी सुस्त है। भारत में होली के उपलक्ष्य पर मंगलवार और बुधवार को वित्तीय बाजार में अवकाश रहेगा।