विदेशी फंडों के बढ़ते पूंजी प्रवाह के साथ एशियाई बाजारों में तेजी के कारण निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली और डॉलर के मुकाबले अन्य वैश्विक मुद्राओं की मजबूती के चलते शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रुपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले 61 पैसे की तेजी के साथ मजबूत हुआ।
अंतरबैंकीय विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा डॉलर के मुकाबले 47.30 के स्तर पर कारोबार रहा है, जो कल बंद हुए 47.91/92 के स्तर से 61 पैसे मजबूत है।
विदेशी मुद्रा के डीलरों का मानना है कि एशियाई शेयर बाजारों में जारी तेजी के चलते घरेलू बाजारों में भी मजबूती की संभावनाएं प्रबल हैं। ऐसे में बैंकों एवं निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली की गयी और रुपये में मजबूती दर्ज हुई है।
कल के कारोबार में रुपया 47.91/92 के स्तर पर 13 पैसे मजबूत हुआ, जो एक माह का उच्चतम स्तर था।