उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में आज भारतीय रुपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले कल बंद हुए 48.4350/4450 के स्तर के आस-पास ही कारोबार कर रहा है। क्रिसमस की छुट्टियों के चलते अधिकांश कारोबारी मुद्रा कारोबार से बराबर की दूरी बनाये हुए, ऐसे में रुपये में डॉलर के मुकाबले खासी बढ़त नहीं दर्ज हो पायी।
विदेशी मुद्रा बाजार में कारोबार के दोपहर के सत्र के दौरान घरेलू मुद्रा अमरीकी डॉलर के मुकाबले 48.43/44 के स्तर पर कारोबार करता रहा, जबकि सुबह के कारोबार के दौरान रुपया 48.40/42 के स्तर पर पहुंचा था।
डीलरों के मुताबिक क्रिसमस की छुट्टियों के चलते विदेशी कारोबारी बाजार से दूरी बनाये हुए हैं और साथ ही साल का आखिरी वक्त होने के चलते डॉलर में खरीद-बिक्री का सिलसिला बराबर चल रहा है, जिसका असर मुद्रा बाजार पर रहा और रुपया संकीर्ण दायरे में कारोबार कर रहा है।