Categories: बैंक

डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे लुढ़का

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 10:46 AM IST

लगातार तीसरे दिन कमजोरी के रुख को जारी रखते हुए भारतीय रुपया आज भी शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 30 पैसे कमजोर हुआ।
एशियाई शेयर बाजारों में आई कमजोरी, डॉलर के मुकाबले अन्य एशियाई मुद्राओं में गिरावट, निर्यातकों एवं बैंकों द्वारा डॉलर की मांग आदि कारणों के चलते डॉलर के मुकाबले रुपया लुढ़क गया।
अंतरबैंकीय विदेशी मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान अमरीकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 48.33 के स्तर पर पहुंचा, जिसमें कल बंद हुए 48.02/48.03 के स्तर में 30 पैसे की कमजोरी रही।
डीलरों का कहना है कि एशियाई मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मुकाबले कमजोरी, डॉलर की बढ़ती मांग और सुस्त एशियाई बाजारों के चलते भारतीय रुपया काफी दबाव में आ गया।
कल अमरीकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 1.6 फीसदी की गिरावट यानि 76 पैसे कमजोर होकर एक सप्ताह के निचले स्तर 48.02/03 रुपये पर बंद हुआ था।

First Published : December 23, 2008 | 12:01 PM IST