Categories: बैंक

आरबीआई ने मार्च में बेचे डॉलर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 12:40 AM IST

रुपये की कीमतें को नियंत्रित करने के लिए काफी दिनों से डॉलर को बेचने से हिचकिचाने वाले आरबीआई ने मार्च के महीनें में इन डॉलर को बेचने का निर्णय लिया।


करीब 27 महीनों के बाद आरबीआई 1.5 अरब डॉलर की बिक्री की।  इससे पहले दिसंबर 2005 में आरबीआई ने 6.54 अरब डॉलर की कीमत की अमेरिकी मुद्रा की बिक्री की थी। आरबीआई ने इन डॉलर की बिक्री भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को की थी।

आरबीआई ने डॉलर को बेचने का यह निर्णय रुपये की कीमतों में गिरावट का रुख बनने के बाद लिया है। गौरतलब है कि मार्च 2008 केमहीने केदौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 39.91 के स्तर से 40.72 के स्तर पर आ गया है।

एक मध्यम श्रेणी बैंक केट्रेजरी हेड का कहना है कि यदि इन दो बिक्री के बीच काफी अंतर है लेकिन यह सामान्य कारोबारी गतिविधियों का ही एक हिस्सा है। आरबीआई के आकड़े के अनुसार उसने जनवरी के महीने में 13.62 अरब डॉलर की खरीददारी की थी जो कि पिछले छ: वित्त्तीय वर्षों में सबसे बड़ी खरीद है।

First Published : May 20, 2008 | 12:19 AM IST