Categories: बैंक

ब्रोकरेज कंपनियों से पीएनबी ने मिलाया हाथ

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 12:25 AM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नैशनल बैंक ने ऑनलाइन शेयर कारोबार को मजबूती प्रदान करने के लिए नेटवर्थ स्टॉक ब्रोकिंग और एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज समेत चार ब्रोकरेज कंपनियों के साथ करार किया है। 
पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने आज एक बयान में कहा है कि बैंक ने ऑनलाइन ट्रेडिंग सेवाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए एनएसबीएल, एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज, एसएएम ग्लोबल सिक्योरिटीज और एसएमसी कॉमट्रेड के साथ समझौता किया है।
पीएनबी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के सी चक्रवर्ती ने कहा, ‘ग्राहकों को प्रतिस्पर्ध्दी दर पर एक अकाउंट के साथ बचत, डी-मैट और ट्रेडिंग अकाउंट की पेशकश की जाएगी।’ देश का दूसरा सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक पीएनबी आईडीबीआई कैपिटल मार्केट सर्विसेज के साथ फिलहाल देश भर में फैले 60 केंद्रों के 139 शाखाओं के जरिए अपने ग्राहकों को ऑनलाइन ट्रेडिंग की पेशकश करता है।
पंजाब नैशनल बैंक ने आज कहा कि मौजूदा परिस्थिति में प्रधान उधारी दर  (पीएलआर) में कटौती करने की गुंजाइश कम है। देश के इस दूसरे सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक की पीएलआर फिलहाल 11. 5 फीसदी है।
चक्रवर्ती ने कहा कि मौजूदा परिस्थिति के तहत पीएलआर में कटौती की गुंजाइश बेहद कम है। अगर बैंकों में जमा और आरक्षित राशियों पर ब्याज की लागत कम हो तो ऋणों पर ब्याज में कटौती की गुंजाइश हो सकती है।

First Published : April 14, 2009 | 5:26 PM IST