Categories: बैंक

कोटक बैंक का शुद्ध लाभ 11 फीसदी बढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 9:12 AM IST

निजी क्षेत्र के ऋणदाता कोटक महिंद्रा बैंक का समेकित शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 2,602 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2020 की समान तिमाही में 2,349 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही के दौरान एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 16 फीसदी बढ़कर 1,854 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,596 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही के दौरान परिसंपत्तियों में बढ़ोतरी होने के कारण शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) में उल्लेखनीय वृद्धि से मुनाफे को बल मिला।
बैंक का शेयर आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर करीब 2 फीसदी गिरावट के साथ 1,795.15 रुपये पर बंद हुआ।
तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय 17 फीसदी बढ़कर 4,007 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,430 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन घटकर 4.51 फीसदी रह गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 4.69 फीसदी रहा था।
तिमाही के दौरान एकल आधार पर बैंक की प्रावधान एवं आकस्मिकता मद की रकम बढ़कर 599 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान तिमाही में 444 करोड़ रुपये रही थी। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इस मद की रकम 368 करोड़ रुपये रही थी। तीसरी तिमाही के अंत में बैंक का कोविड संबंधी प्रावधान 1,279 करोड़ रुपये रहा।
तिमाही के दौरान बैंक का सकल एनपीए 2.26 फीसदी रहा जो इससे पिछली तिमाही में 2.55 फीसदी और एक साल पहले की समान तिमाही में 2.46 फीसदी रहा था। जबकि शुद्ध एनपीए 0.5 फीसदी रहा। तीसरी तिमही के अंत में प्रावधान कवरेज अनुपात सुधरकर 78.4 फीसदी हो गया।
बैंक ने सर्वोच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश के अनुरूप 90 दिनों से अधिक के बकाये वाली परिसंपत्तियों को एनपीए की श्रेणी में डाल दिया। यदि ऐसा नहीं किया जाता तो उसका सकल एनपीए 3.27 फीसदी और शुद्ध एनपीए 1.24 फीसदी होता।
कोटक महिंद्रा बैंक के ग्रुप सीएफओ जयमिन भट्ट ने कहा, ‘हमने अपने होम लोन कारोबार पर एक जोर दिया था और इसमें उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। यहां तक कि वैश्विक महामारी शुरू होने से पहले हमने क्रेडिट कार्ड और असुरक्षित खुदरा श्रेणी में अपनी रफ्तार को धीमा कर दिया था। हम इन श्रेणियों में वापसी के लिए वृद्धि संबंधी संकेतों की प्रतीक्षा करेंगे।’
कोटक महिंद्रा बैंक के संयुक्त प्रबंध निदेशक दीपक गुप्ता ने कहा, ‘हम कुछ श्रेणियों में अपनी रफ्तार बढ़ाने से पहले उन पर करीबी नजर डालेंगे। फिलहाल गिरवी वाले कारोबार, कृषि उत्पाद, एसएमई उत्पाद और कॉरपोरेट जैसी सुरक्षित श्रेणियों में रफ्तार बढ़ाएंगे।’
दिसंबर तिमाही के अंत में एकल आधार पर बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 21.5 फीसदी पर दमदार रहा।
उधर, कोटक सिक्योरिटीज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान 43.75 फीसदी बढ़कर 184 करोड़ रुपये हो गया। जबकि जीवन बीमा इकाई का शुद्ध लाभ 167 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा। कोटक महिंद्रा प्राइम का शुद्ध लाभ 20 फीसदी घटकर 149 करोड़ रुपये रहा। समेकित आधार पर कुल प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां दिसंबर तिमाही के अंत में 20 फीसदी बढ़कर 3.14 लाख करोड़ रुपये हो गईं।
(कोटक परिवार द्वारा नियंत्रित कंपनियों का बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में उल्लेखनीय हिस्सेदारी है।)

First Published : January 25, 2021 | 11:38 PM IST