Categories: बैंक

एचडीएफसी ने बढ़ाई ब्याज दरएचडीएफसी ने बढ़ाई ब्याज दर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:31 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) द्वारा मई महीने की शुरुआत में रीपो दर में बढ़ोतरी के बाद आज दो कर्जदाताओं ने कर्ज पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है।
मॉर्गेज कर्जदाता हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनैंस कॉर्पोरेशन (एचडीएफसी) ने अपने आवास ऋण पर ब्याज दर में एक बार फिर बढ़ोतरी की है। इस बार 5 आधार अंक की बढ़ोतरी की गई है, जो 1 जून से प्रभावी होगा।
 रीपो दरों में बढ़ोतरी के बाद पिछले महीने एचडीएफसी ने दर में 30 आधार अंक बढ़ोतरी की थी।
एक बयान में कंपनी ने कहा, ‘एचडीएफसी ने आवास ऋण पर रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (आरपीएलआर) बढ़ा दिया है, जो आवास ऋण के समायोजन दर (एआरएचएल) का मानक है। इसमें 5 आधार अंक की बढ़ोतरी की गई है, जो 1 जून, 2022 से प्रभावी होगा।’
इसके बाद नए ग्राहकों के लिए ब्याज दरें 35 आधार अंक ज्यादा हो गई हैं। जबकि पुराने ग्राहकों के लिए दरें 40 आधार अंक अधिक हो गई हैं। इसके पहले कर्जदाता ने मौजूदा ग्राहकों के लिए ब्याज दर में 5 आधार अंक बढ़ोतरी की थी।
 
आईसीआईसीआई बैंक काएमसीएलआर 30 आधार अंक बढ़ा
उधर निजी क्षेत्र के दूसरे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने फंड की लागत में 30 आधार अंक की बढ़ोतरी की है। यह वृद्धि 1 जून से प्रभावी होगी।
इसके साथ ही ओवरनाइट और एक माह का एमसीएलआर 7.30 प्रतिशत, 3 माह का एमसीएलआर 7.35 प्रतिशत, 6 माह का एमसीएलआर 7.50 प्रतिशत और 1 साल का एमसीएलआर 7.55 प्रतिशत हो गया है।
एमपीसी द्वारा बेंचमार्क रीपो रेट में 4.49 प्रतिशत बढ़ोतरी किए जाने के बाद हुआ है। महंगाई बढ़ने के जोखिम के कारण एमपीसी ने ऐसा किया है।
साथ ही केंद्रीय बैंक ने संकेत दिए हैं कि कम ब्याज दर का दौर अब खत्म होने वाला है। अगस्त 2018 के बाद 45 महीनों में यह दरों में पहली बढ़ोतरी है।

First Published : June 2, 2022 | 1:26 AM IST