Categories: बैंक

एचडीएफसी बैंक वैन के जरिए शुरु करेगा मोबाइल बैंकिंग

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 4:01 PM IST

देश के ग्रामीण इलाकों तक पहुंच बनाने के लिए एचडीएफसी बैंक मोबाइल बैंकिंग (वैन के जरिए) शुरू करने जा रहा है।


बैंक के एक वरिष्ठ प्रतिनिधि के मुताबिक फिलहाल एक प्रायोगिक प्रोजेक्ट अगले महीने कोयंबटूर, तमिलनाडु में शुरू होगा। बिजनेस स्टैंडर्ड से की गई बातचीत में बैंक के माइक्रो फाइनेंस विभाग के वाइस प्रेसीडेंट के. मनोहर राज का कहना है कि यह प्रोजेक्ट कोयंबटूर में अगले महीने के प्रारंभ से शुरू किया जाएगा जो बाद में इसकी पैठ के आधार पर देश के अन्य भागों में चलाया जाएगा।

उनके मुताबिक इस साल के अंत तक देश के दक्षिणी राज्यों में कम से कम 14 से 15 मोबाइल बैंक शुरू करने का लक्ष्य है। आमतौर पर यह किसी भी बैंक के लिए नामुमकिन होता है कि वह खर्च और इंफ्रास्ट्रक्चर दोनो के लिहाज से दूरगामी स्थलों तक जा सके।

मसलन पूरी तरह से तकनीकों और अन्य प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चरों से लैस शाखा को स्थापित करने में तकरीबन 75 लाख रुपये का खर्च आता है। जबकि चार से पांच लोग वहां नियुक्त हों तो फिर खर्च 4 से 5 लाख रुपये का आता है। विशेषकर ग्रामीण इलाकों में किसी भी शाखा से 10 किमी तक के दायरे में रहने वाले ग्राहकों को ही सेवा दी जा सकती है।

जबकि एचडीएफसी मोबाइल बैंक  अपने बेस ब्रांच से 50 से 60 किमी तक की दूरी वाले 250 गांवों तक पहुंच बना सकने में सफल साबित हो सकेगा। इस बारे में के मनोहर राज के मुताबिक बैंक को उम्मीद है कि कोयंबटूर जिले के 1500 गावों को इसके जरिए सेवा देने की उम्मीद है जिसके जरिए साल दर साल के आधार पर 20 फीसदी की विकास दर रखी जा सकती है।

इस वक्त बैंक 1,200 और नए ग्राहकों के और जुड़ने पर नजर रख रही है। जहां तक मोबाइल बैंक के रख रखाव का सवाल है तो इस पर बैंक को 40 से 50 लाख रुपये प्रति वर्ष का खर्च रहेगा। ये बैंक एटीएम सेवाएं, डिपॉजिटों के लेन-देन सहित कर्जों के लेन देन की सेवा भी  देगी। वैन एक एटीएम दो कर्मियों एवं दो बंदूकधारी गार्डों से लैस रहेगी।

First Published : August 8, 2008 | 10:33 PM IST