बैंक

HDFC Bank Q1 Update: पहली तिमाही में डिपॉजिट में 16% उछाल, इंडस्ट्री औसत को छोड़ा पीछे

भारतीय रिजर्व बैंक के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 13 जून को समाप्त पखवाड़े में प्रणाली में ऋण वृद्धि सालाना आधार पर 9.6 प्रतिशत बढ़ी।

Published by
सुब्रत पांडा   
Last Updated- July 05, 2025 | 9:32 AM IST

HDFC Bank Q1 Update: एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 26 की अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 16.2 वृद्धि के साथ 27.64 लाख करोड़ रुपये की राशि जमा की। देश के सबसे बड़े इस निजी बैंक की जमा दर उद्योग से 500-600 आधार अंक अधिक रही। एचडीएफसी बैंक में जमा राशि क्रमिक आधार पर 1.8 प्रतिशत बढ़ी।

भारतीय रिजर्व बैंक के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 13 जून को समाप्त पखवाड़े में प्रणाली में ऋण वृद्धि सालाना आधार पर 9.6 प्रतिशत बढ़ी। इसी अवधि के दौरान जमा वृद्धि सालाना आधार पर 10.4 प्रतिशत रही और यह ऋण वृद्धि से अधिक रही।

एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 49,300 करोड़ रुपये की राशि जुटाई थी। इस बैंक ने वित्त वर्ष 25 में 3.35 लाख करोड़ रुपये की जमा राशि जुटाई थी। इस क्रम में बैंक ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 1.5 लाख करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 63,500 करोड़ और वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 1.2 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे।

तिमाही बैंकों का प्रदर्शन

आईडीबीआई बैंक ने शुक्रवार को जानकारी दी कि वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में शुद्ध ऋण 9 प्रतिशत बढ़कर 2.12 करो़ड़ रुपये हो गया जबकि इस अवधि में जमा राशि 7 प्रतिशत बढ़कर 2.97 लाख करोड़ रुपये हो गई।

सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ऑफ इंडिया का वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में घरेलू ऋण सालाना आधार पर 11.2 प्रतिशत बढ़कर 5.65 लाख करोड़ रुपये हो गया जबकि जमा राशि सालाना आधार पर 9.6 प्रतिशत बढ़कर 7.10 लाख करोड़ रुपये हो गई।

पुणे स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ऋण वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 15.36 प्रतिशत बढ़कर 2.41 लाख करोड़ रुपये हो गए जबकि इस अवधि में जमा राशि सालाना आधार पर 14.08 प्रतिशत बढ़कर 3.05 लाख करोड़ रुपये हो गई।

निजी क्षेत्र के आरबीएएल बैंक के ऋण वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 9 प्रतिशत बढ़कर 96,704 करोड़ रुपये हो गए जबकि इस अवध में जमा राशि सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 1.12 लाख करोड़ रुपये हो गई।

कोलकाता स्थित बंधन बैंक के ऋण वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 6.4 प्रतिशत बढ़कर 1.13 लाख करोड़ रुपये और जमा राशि सालाना आधार पर 16.1 प्रतिशत बढ़कर 1.55 लाख करोड़ रुपये हो गई।

First Published : July 5, 2025 | 9:32 AM IST