facebookmetapixel
फैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएंNFO Alert: ₹99 की SIP से Mirae Asset MF के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश का मौका, जानें इसकी खासियतDigital Life Certificate: ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगी

अच्छे वित्तीय नतीजे से चढ़ा एचडीएफसी बैंक

Last Updated- December 12, 2022 | 9:36 AM IST

सोमवार को बीएसई पर एचडीएफसी बैंक का शेयर दिन के कारोबार में 2.5 प्रतिशत चढ़कर 1,503 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया था। निजी क्षेत्र के ऋणदाता द्वारा वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन दर्ज किए जाने के बाद इस शेयर में यह तेजी देखने को मिली है। यह शेयर कारोबार के आखिर में 1.15 प्रतिशत चढ़कर 1,483.20 रुपये पर बंद हुआ और सोमवार को सेंसेक्स पर चढऩे वाले सिर्फ चार प्रमुख शेयरों में शामिल रहा। इस शेयर में बड़ी तादाद में कारोबार हुआ और एनएसई तथा बीएसई पर करीब 2.22 करोड़ इक्विटी शेयरों की अदला-बदली हुई।
तीसरी तिमाही में, बैंक का शुद्घ लाभ सालाना आधार पर 18 प्रतिशत तक बढ़कर 8,758 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और इसे शुद्घ ब्याज आय तथा अन्य आय में शानदार वृद्घि से मदद मिली। बैंक की शुद्घ ब्याज आय सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 16,318 करोड़ रुपये रही। अन्य आय 30 प्रतिशत बढ़कर 7,443 करोड़ रुपये रही। शुद्घ ब्याज मार्जिन (एनआईएम) तिमाही आधार पर करीब 10 आधार अंक बढ़कर 4.2 प्रतिशत रहा।
तीसरी तिमाही में सकल गैर-निष्पादित आस्ति (एनपीए) अनुपात तिमाही आधार पर 27 आधार अंक घटकर 0.81 प्रतिशत रह जाने से परिसंपत्ति गुणवत्ता मजबूत बनी रही। वहीं एक साल पहले की अवधि में सकल एनपीए 1.42 प्रतिशत था। ऋणदाता का शुद्घ एनपीए अनुपात महज 0.09 प्रतिशत रहा जो तिमाही आधार पर 9 आधार अंक और सालाना आधार पर 38 आधार अंक की तेजी है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में कहा है कि व्यवसाय में तेज वृद्घि के साथ मजबूत परिसंपत्ति गुणवत्ता एचडीएफसी बैंक के लिए अच्छा संकेत है। विश्लेषकों ने इस शेयर के लिए अपना कीमत लक्ष्य बढ़ा दिया है और यह एक साल के अंदर 1,860 को छू सकता है जो शुक्रवार के बंद भाव से 27 प्रतिशत तक की तेजी है।
एचडीएफसी की मजबूत ऋण वृद्घि पर जोर देते हुए एमके ग्लोबल के विश्लेषकों ने अपना कीमत लक्ष्य संशोधित कर 1,850 रुपये कर दिया है। वित्तीय परिणाम के बाद अपनी एक रिपोर्ट में इन विश्लेषकों ने कहा है, ‘कुल ऋण वृद्घि सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बनी हुई है और इसे कॉरपोरेट बुक में आ रही लगातार तेजी तथा रिटेल नॉन-ऑटो बुक में सुधार से मदद मिली है।’

First Published - January 18, 2021 | 11:21 PM IST

संबंधित पोस्ट