Categories: बैंक

चंदा कोचर ले सकती हैं कामत की जगह!

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 10:00 AM IST

आईसीआईसीआई बैंक के निदेशक बोर्ड की शुक्रवार को होने जा रही बैठक में बैंक के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक के.वी. कामत के उत्तराधिकारी पर फैसला होने की संभावना है।
सूत्रों के मुताबिक बैंक की संयुक्त प्रबंध निदेशक और ग्रुप की मुख्य वित्तीय अधिकारी चंदा कोचर को आईसीआईसीआई बैंक की कमान सौंपे जाने की संभावना है। कामत अगले साल 30 अप्रैल को अपने पद से मुक्त हो रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि कामत बैंक में एन. वागुल की जगह गैर-कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालेंगे। हालांकि बैंक के प्रवक्ता ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। मालूम हो कि कामत ने आईसीआईसीआई में वर्ष 1971 में अपने कैरियर की शुरुआत की थी।
एशियाई विकास बैंक के साथ जुड़े रहने के बाद कामत आईसीआईसीआई में वर्ष 1996 में बतौर सीईओ वापस आ गए। उसी वर्ष कामत को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
वहीं, कोचर वर्ष 1984 में आईसीआईसीआई में मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर शामिल हुई थीं। जब आईसीआईसीआई ने वर्ष 1993 में व्यावसायिक बैंकिंग के क्षेत्र में उतरने का निर्णय किया, तो कोचर को बैंक की स्थापना के लिए प्रमुख टीम में शामिल कर आईसीआईसीआई बैंक में भेजा गया।

First Published : December 18, 2008 | 11:02 AM IST