Categories: बैंक

केनरा बैंक जुटाएगा 150 करोड रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 9:26 PM IST

बेंगलुरु स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने बुधवार को कहा कि वह पूंजी बढ़ाने के खयाल से पहले दर्जे का बॉन्ड जारी कर 150 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है।
ये बॉन्ड निजी आधार पर वितरित किए जा रहे हैं। बैंक सूत्रों के मुताबिक, बैंक के लिए 400 करोड़ रुपये तक जुटाने की गुंजाइश है।
यह निर्गम 24 मार्च को खुला है और इसके बंद होने की तारीख 30 मार्च है।
इन बॉन्डों की रेटिंग एएए (ऋणात्मक) है और इन पर पहले 10 वर्षों तक 9 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा।  

First Published : March 26, 2009 | 1:39 PM IST