Categories: बैंक

गोल्डमैन सैक्स को बफेट का सहारा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:05 PM IST

वारेन बफेट की अगुवाई वाली बर्कशायर हैथवे गोल्डमैन सैक्स में पांच अरब डॉलर (22,500 करोड़ रुपए) निवेश करेगी। संकट के बाद गोल्डमैन सैक्स को एक वाणिज्यिक बैंक में तब्दील कर दिया गया है।

कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक गोल्डमैन सैक्स ने सार्वजनिक निर्गम के जरिए ढाई अरब डालर जुटाने की घोषणा की है जिससे उसे कुल 7.5 अरब डालर जुटाने में मदद मिलेगी।

गोल्डमैन सैक्स ने बर्कशर हैथवे को पांच अरब डालर मूल्य के परपेचुल प्रीफर्ड स्टॉक बेचने के लिए कंपनी से समझौता किया है।

गोल्डमैन सैक्स के साधारण शेयर कल 125.05 डॉलर पर बंद हुए। इससे बफेट को तुरंत 43.70 करोड़ डॉलर का सीधा पेपर प्रॉफिट हुआ।

बफेट के इस कदम से प्रसन्न न्यूयार्क स्थित हॉलैंड एंड कंपनी के मनी मैनेजर माइकल हालैंड ने कहा कि यह सोने की तश्तरी में पेश किया गया विश्वास मत है।

इस घोषणा के तुरंत बाद गोल्डमैन के शेयर 8.1 फीसदी उछले जबकि स्टैंडर्ड एंड पूअर्स 500 फ्यूचर्स में इसके शेयर 15 अंक ऊपर चढ़े। इसके साथ ही गोल्डमैन ने 2.5 अरब डॉलर के कॉमन स्टॉक भी बेचने योजना पेश की है।

बफेट ने गोल्डमैन को बर्कशर के पोर्टफोलियो में शामिल किया है जो पहले ही अमेरिका के कई प्रमुख वाणिज्यिक बैंकों में निवेश कर चुका है।

रविवार को गोल्डमैन को फेडरल रिजर्व से एक निवेश बैंक से बैंक होल्डिंग कंपनी में तब्दील होने को मंजूरी मिल गई थी। इससे उसके लिए फाइनेंस करना और दूसरी बैंकों को खरीदना आसान हो गया था।

ज्ञातव्य है कि इससे पहले गोल्डमैन के निवेशकों ने उसके बिजनेस मॉडल को लेकर सवाल उठाए थे। बफेट ने अपने बयान में गोल्डमैन को एक असाधारण संस्थान बताया है जिसके प्रबंधन की टीम में कई विद्वान शामिल हैं जो कंपनी को फिर से पटरी पर ला सकते हैं।

First Published : September 24, 2008 | 9:45 PM IST