Categories: बैंक

बैंक ऑफ न्यूयॉर्कमेलन में भी शुरू हुई छंटनी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 4:45 AM IST

तमाम बड़ी निवेश कंपनियों और अमेरिकन एक्सप्रेस या सिटी बैंक की तर्ज पर अब कई अमेरिकी बैंक छंटनी करने लगे हैं। बैंक ऑफ न्यू यॉर्क मेलन कॉर्पोरेशन भी इसी फेहरिस्त में शामिल हो रहा है। यह बैंक भी अब छंटनी करेगा।


बैंक ने बड़ी तादाद में कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है। उसने कहा कि दिन पर दिन कमजोर होती अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की वजह से बैंक अपने चार फीसदी या करीब 1,800 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रहा है।

बैंक के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्याधिकारी रॉबर्ट पी केली ने कहा, ‘वैश्विक आर्थिक मंदी की वजह से अब यह स्पष्ट हो चुका है कि हमें लागत घटाने के लिए विलय रणनीति के अलावा अतिरिक्त कदम उठाने की जरूरत है।’

बैंक ने कहा कि उम्मीद है कि कर्मचारियों द्वारा नौकरी बदलने से छंटनी किए जाने वाले कर्मचारियों की तादाद घट जाएगी। मौजूदा समय में दुनिया भर की इकाइयों में बैंक के 43,000 कर्मचारी कार्यरत हैं।

First Published : November 21, 2008 | 11:02 PM IST