facebookmetapixel
1 अप्रैल से UPI के जरिए सीधे EPF निकाल सकेंगे कर्मचारी, विड्रॉल प्रक्रिया से मिलेगी राहत2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्स

उभरते जोखिमों से सतर्क रहें बैंक: दास

Last Updated- December 11, 2022 | 11:48 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक में कहा कि बैंकों को जोखिम के उभरते संकेतों को लेकर सतर्क रहने और इस तरह के जोखिम को कम करने के लिए जरूरी उपाय करने करने को कहा। साथ ही बैंकों को विकास में बेहतर सहयोग करने के भी निर्देश दिए।
आरबीआई ने एक बयान में कहा कि दास ने सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के कुछ बैंकों के प्रबंध निदेशकों और मुख्य कार्याधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अलग-अलग बैठकें कीं। दास ने अपने संबोधन में बैंकों की वित्तीय स्थिति और परिचालन में आए सुधार का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इससे वित्तीय स्थिरता सुदृढ़ हुई है।
उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियों के पुनरुद्धार में बैंकों द्वारा आवश्यक सहायता को जारी रखने की जरूरत है।
बैठक की जानकारी रखने वाले बैंकरों ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों ने बताया कि आर्थिक सुधार के परिदृश्य को देखते हुए उधारी मांग बेहतर रहने की उम्मीद है। ऋण आवंटन का दायरा बढ़ाने के लिए बैंकों की ओर से देश के सभी राज्यों में ऋण मेला लगाया जा रहा है। आरबीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि ऋण की मांग सुधरी है लेकिन उसकी रफ्तार थोड़ी धीमी है। बैंकिंग तंत्र का ऋण विस्तार 8 अक्टूबर, 2011 तक सालाना आधार पर 6.5 फीसदी बढ़ा है जो एक साल पहले 5.7 फीसदी था।
दास ने बैंकों को जोखिमों या संकट के उभरते संकेतों को लेकर सतर्क रहने और इन्हें कम करने के लिए जरूरी उपाय करने करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बैंकों को न केवल संस्थान के स्तर पर बल्कि पूरे वित्तीय तंत्र में स्थायित्व बरकरार रखने पर ध्यान देना चाहिए।
बैठक में खासकर सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को कर्ज प्रवाह, दबाव वाली संपत्ति की स्थिति तथा बैंकों के वित्तीय प्रौद्योगिकी इकाइयों से जुडऩे समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

First Published - November 2, 2021 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट