Categories: बैंक

ऐक्सिस बैंक का मुनाफा 71 फीसदी बढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:41 AM IST

निजी क्षेत्र के देश के तीसरे सबसे बड़े ऋणदाता ऐक्सिस बैंक ने 31 मार्च, 2009 को समाप्त हुए वर्ष के लिए अपने शुद्ध मुनाफे में 71.17 फीसदी का शानदार इजाफा दर्ज किया है।
इस इजाफे के साथ बैंक का समेकित शुद्ध मुनाफा बढ़ कर 1812.93 करोड़ रुपये हो गया है जो पिछले साल की समान अवधि के लिए 1059.14 करोड़ रुपये था।
इस साल अपने सालाना परिणाम की घोषणा करने वाले पहले ऐक्सिस बैंक की इस साल के लिए कुल आय 56.17 फीसदी की बढ़त के साथ 13,745.04 करोड़ रुपये है जो मार्च, 2008 के अंत में 8801 करोड़ रुपये थी। साल के ज्यादातर समय के लिए फंड की लागत उच्च बनी रही और करंट अकाउंट ऐंड सेविंग्स अकाउंट (सीएएसए) जमा में बढ़ोतरी धीमी रही।
साल के दौरान बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) घट कर 3.33 फीसदी रहा जो वित्त वर्ष 2007-08 के लिए 3.47 फीसदी था। हालांकि साल के लिए बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 42.58 फीसदी की बढ़त के साथ 3,686.21 करोड़ रुपये हो गइ जो पूर्ववर्ती वर्ष के लिए 2,585.35 करोड रुपये थी।
वित्त वर्ष 2008-09 के शुरू के महीनों में पैसा जुटाने की लागत करीब 6.50 फीसदी थी जो एक साल पहले की इसी अवधि में  6.02 फीसदी थी। 31 मार्च को समाप्त हुई तिमाही के लिए बैंक का शुद्ध मुनाफा 60.89 फीसदी तक बढ़ कर 581.45 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की समान तिमाही के लिए 361.4 करोड़ रुपये था।
इस तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय 31 मार्च, 2008 को समाप्त हुई तिमाही की आय 2571.9 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3,884.73 करोड़ रुपये हो गई है।  नेट इंटरेस्ट मार्जिन पिछले पिछले साल की इसी तिमाही में 3.93 फीसदी था जो घट कर 3.37 फीसदी रह गया है।
वर्ष के दौरान बैंक की मांग जमाओं में 27 फीसदी का इजाफा हुआ और यह 50,644 करोड़ रुपये हो गई। बैंक के शुद्ध अग्रिम 37 फीसदी बढ़ कर 81,557 करोड़ रुपये हो गए जो मार्च, 2008 तक 59,661 करोड़ रुपये थे। खुदरा अग्रिम 18 फीसदी से बढ़ कर 16,052 करोड़ रुपये हो गए जो पिछले साल 13,592 करोड़ रुपये थे।
बैंकिंग उद्योग में डिफॉल्ट के जोखिम बढ़ने के बावजूद ऐक्सिस बैंक ने वर्ष के दौरान अग्रिम में वृद्धि की तुलना में फंसे हुए कर्ज कम किए। हालांकि बैंक का एनपीए बढ़ कर 897.77 करोड़ रुपये हो गया जो मार्च, 2008 तक 494.61 करोड़ रुपये था।

First Published : April 21, 2009 | 8:52 AM IST