भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से कहा है कि वह एक अनुभवी व्यक्ति को मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त करे, जो एक योग्य चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) हो। इस समय स्टेट बैंक के शीर्ष प्रबंधन स्तर डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर (डीएमडी) या चीफ जनरल मैनेजर (सीजीएम) स्तर के पदों पर कोई सीए योग्यता वाला नहीं है।
स्टेट बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंङ्क्षकग नियामक ने हमसे कहा है कि सीए योग्यता वाले व्यक्ति को नियुक्त किया जाए और ऐसे में हमने प्रतिभा की खोज के लिए व्यापक बाजार में तलाश का फैसला किया है। ऐसी उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
येस बैंक में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी नियुक्त होने के पहले प्रशांत कुमार भारतीय स्टेट बैंक में डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और पूर्णकालिक सीएफओ थे। बाद में कोई एक डीएमडी सीएफओ का काम देखने लगा। चार्टर्ड एकाउंटेंट को योग्यता प्राप्त करने के बाद 15 साल तक वित्तीय परिचालन खासकर एकाउंटिंग व कराधान मामलों से संबंधित बैंक/बड़े कॉर्पोरेट/ पीएसयू/एफआई/ वित्तीय सेवा संगठनों में काम करने का अनुभव होना चाहिए। इस योग्यता में से कम से कम 5 साल तक बैंकों या वित्तयी संस्थानों में वरिष्ठ प्रबंधन स्तर पर काम करने का अनुभव जरूरी है। सीएफओ 3 साल की संविदा पर होगा और उसे सालाना 75 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये मिलेंगे। उधर एसबीआई ने कहा है कि वह 17 जून 2020 को शेयरधारकों की वर्चुअल बैठक करेगा, जिसमें उसके सेंट्रल बोर्ड में 4 निदेशकों का चयन किया जाएगा।
बाजार नियामक सेबी के मुताबिक आम बैठक वीसी या अन्य ऑडियो विजुअल साधनों के माध्यम से कराई जा सकती है। एसबीआई ने एक बयान में कहा है कि बैंक ने 4 निदेशकों के चयन के लिए शेयरधारकों से ई मतदान कराने का फैसला किया है। इस पद के लिए गणेश नटराजन, केतन विकमसे, वी वेणुगोपाल, मृगांक परांजपे और विनोद कुमार दौड़ में शामिल हैं। कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए की गई देशबंदी से होने वाली दिक्कतों को देखते हुए विभिन्न हिस्सेदारों ने वर्चुअल बैठक का अनुरोध किया था, जिसके बाद यह फैसला किया गया है। मई 2020 में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक अधिसूचना जारी कर कहा था कि ईजीएम/एजीएम में सदस्यों को शारीरिक रूप से मौजूद रहना जरूरी नहीं है। सालाना आम बैठक (एजीएम) वीडियो कॉन्फ्रेंस या अन्य ऑडियो विजुअल माध्यम से हो सकती है।