वित्त-बीमा

Axis Bank ने दी सफाई, कहा- नियामक के नियमों का पालन किया

एक्सचेंज को दी गई सूचना में बैंक ने कहा कि ऐक्सिस कैपिटल (एसीएल)की गति​विधियों से किसी निवेशक या बाजार के प्रतिभागी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 20, 2024 | 10:56 PM IST

डेट सेगमेंट में बतौर मर्चेंट बैंकर ऐक्सिस कैपिटल पर रोक के बाजार नियामक के फैसले के बाद ऐक्सिस बैंक ने कहा है कि उसकी गतिविधियां सही हैं और सभी नियामकीय प्रावधानों की अनुपालन की गई है। एक्सचेंज को दी गई सूचना में बैंक ने कहा कि ऐक्सिस कैपिटल (एसीएल)की गति​विधियों से किसी निवेशक या बाजार के प्रतिभागी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

इसमें कहा गया है कि ऐक्सिस कैपिटल पहले ही मर्चेंट बैकिंग का काम छोड़ चुकी है और डेट सेगमेंट में किसी प्रतिभूति के इश्यू, पेशकश आदि के मामले में मर्चेंट बैंकर, व्यवस्थापक या अंडरराइटर के तौर पर उसने एक साल से कोई नया काम नहीं लिया है। उसका मानना है कि इस अंतरिम आदेश का ऐक्सिस कैपिटल पर कोई खास असर नहीं होगा।

बैंक ने कहा कि ऐक्सिस कैपिटल अंतरिम आदेश पर सभी उपलब्ध कानूनी विकल्पों का आकलन कर रही है। बैंक ने कहा कि सेबी ने ऐक्सिस बैंक लिमिटेड के खिलाफ कोई प्रतिकूल निर्देश या आदेश जारी नहीं किया है। बैंक का मानना है कि ऐक्सिस कैपिटल के खिलाफ आदेश का बैंक पर कोई बड़ा असर नहीं होगा क्योंकि वित्त वर्ष 23-24 में ऐक्सिस बैंक के संयुक्त कर पश्चात लाभ में ऐक्सिस कैपिटल की हिस्सेदारी महज 0.70 फीसदी थी।

ऐक्सिस कैपिटल इक्विटी कैपिटल मार्केट्स, विलय-अधिग्रहण, प्राइवेट इक्विटी और संस्थागत इक्विटी सहित सभी कारोबारों का परिचालन जारी रखेगी। गुरुवार को जारी अंतरिम आदेश में सेबी ने ऐ​क्सिस बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई ऐ​क्सिस कैपिटल को मानकों के क​थित उल्लंघन की वजह से डेट सेगमेंट में मर्चेंट बैंकर, व्यवस्थापक या अंडरराइटर के तौर पर नए कार्य हाथ में लेने से प्रतिबं​धित कर दिया था। ऐक्सिस बैंक का शेयर शुक्रवार के तेजी के बाजार में सुस्त बना रहा।

First Published : September 20, 2024 | 10:55 PM IST