चुनाव

10 साल में देश कई गुना मजबूत: मोदी

मोदी ने कहा कि उनकी मजबूत सरकार ने आजादी के सात दशकों बाद जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किया और तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया।

Published by
भाषा   
Last Updated- April 11, 2024 | 10:53 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जनता से एक बार फिर देश में एक स्थिर सरकार देने का आह्वान किया और कहा कि उनके नेतृत्व वाली मजबूत सरकार ने पिछले 10 वर्षों में देश को पहले के मुकाबले कई गुना मजबूत किया है।

उत्तराखंड में लोक सभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले ऋषिकेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक देश में कमजोर और अस्थिर सरकारें रहीं, तब तक भारत में आतंकवाद ने पैर पसारे। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी मजबूत सरकार में आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारा जाता है। उन्होंने कहा, ‘आज युद्ध क्षेत्र में तिरंगा भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है।’

मोदी ने कहा कि उनकी मजबूत सरकार ने आजादी के सात दशकों बाद जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किया, तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया, महिलाओं को लोक सभा और विधानसभा में आरक्षण दिया, सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया और पूर्व सैनिकों को ‘ओआरओपी’ (वन रैंक, वन पेंशन) का लाभ दिया।

उन्होंने दावा किया कि अगर कांग्रेस की सरकार होती तो ओआरओपी कभी लागू नहीं होता, लेकिन उन्होंने इसे लागू करके एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पूर्व सैनिकों के खाते में पहुंचा दिए।

First Published : April 11, 2024 | 10:53 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)