facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

Mizoram: विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले PM मोदी का संदेश, कहा- भाजपा बनाएगी ‘शानदार मिजोरम’

मिजोरम के किसानों को राज्य के विकास की नींव करार देते हुए मोदी ने कहा कि 1.7 लाख किसानों को केंद्रीय योजना के तहत उनके खाते में पैसे मिल रहे हैं।

Last Updated- November 05, 2023 | 7:25 PM IST
PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य विधानसभा चुनाव से पहले मिजोरम के लोगों को संबोधित किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक ‘शानदार मिजोरम’ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस चुनावी राज्य के लोग उनके परिवार के सदस्यों की तरह हैं।

मिजोरम के लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने रेलवे, स्वास्थ्य, खेल और अन्य क्षेत्रों से संबंधित बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं। मिजोरम के लोगों को अपने परिवार का सदस्य करार देते हुए मोदी ने कहा कि राज्य के गर्मजोशी भरे लोगों के साथ संवाद करना उनके लिए हमेशा से बहुत खुशी की बात रही है।

मोदी ने कहा, ‘‘हमने आपकी आकांक्षाओं, सपनों और आवश्यकताओं को पूरा करने को सर्वोच्च महत्व दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दोस्तो, भाजपा एक शानदार मिजोरम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुझे यकीन है कि इसे पूरा करने के लिए हमें आपका समर्थन और आशीर्वाद मिलेगा।’’

मिजोरम विधानसभा की 40 सीट के लिए सात नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी। भाजपा राज्य की 23 सीट पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने 2018 में 39 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ा था और एक सीट जीतकर राज्य विधानसभा में पहली बार अपना खाता खोला था।

प्रधानमंत्री का पहले राज्य का दौरा करने और 30 अक्टूबर को ममित में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम था। हालांकि, उनके दौरे को बिना कोई कारण बताए रद्द कर दिया गया था।

मोदी ने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘पिछले नौ वर्षों में मुझे 60 बार पूर्वोत्तर जाने का अवसर मिला। बड़े पैमाने पर विकास और कनेक्टिविटी कार्यों ने भौतिक दूरी को भी कम किया है।’’ मोदी ने कहा कि प्रकृति और संस्कृति के बलबूते मिजोरम में वैश्विक पर्यटन केंद्र बनने की भी क्षमता है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘दोस्तो, मिजोरम के मेरे पिछले दौरों में से एक के दौरान, मैंने परिवहन द्वारा परिवर्तन लाने के लिए काम करने का वादा किया था। तब से, भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों में एक क्रांति हुई है।’’ उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचा के बलबूते निवेश, उद्योग और आय में वृद्धि होती है, जिससे मिजोरम के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होते हैं।

मोदी ने कहा, ‘‘रेलवे में हमने वह किया जो आजादी के सात दशकों में नहीं हुआ। हमने मिजोरम को बड़ी लाइन से बैराबी तक जोड़ने का कार्य किया। हम बैराबी से सैरांग तक नयी बड़ी लाइन परियोजना में 8,500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर रहे हैं।’’

उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि मिजोरम के स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे, ताकि लोगों को इलाज के लिए दूसरी जगहों पर जाने की जरूरत न पड़े।

मिजोरम के किसानों को राज्य के विकास की नींव करार देते हुए मोदी ने कहा कि 1.7 लाख किसानों को केंद्रीय योजना के तहत उनके खाते में पैसे मिल रहे हैं।

PM मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर ने खेलों में भारत के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और भाजपा मिजोरम सहित क्षेत्र में खेल के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

First Published - November 5, 2023 | 7:25 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट