चुनाव

12 सितंबर को दंतेवाड़ा से भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ की शुरुआत करेंगे अमित शाह

दोनों यात्राएं छत्तीसगढ़ के 90 में से 87 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेंगी और 28 सितंबर को बिलासपुर में मिलेंगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 11, 2023 | 3:40 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से छत्तीसगढ़ में “परिवर्तन यात्रा” की शुरुआत करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि यात्रा शुरू करने से पहले शाह दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे। यात्रा 1,728 किमी लंबी होगी और 16 दिनों तक चलेगी।

श्रीवास्तव ने कहा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा 16 सितंबर को उत्तरी छत्तीसगढ़ के जशपुर में दूसरी “परिवर्तन यात्रा” का शुभारंभ करेंगे। यात्रा शुरू करने से पहले वह जशपुर में मां खुदिया रानी मंदिर में पूजा करेंगे। यह यात्रा 12 दिनों में लगभग 1,261 किमी की यात्रा करेगी। दोनों यात्राएं छत्तीसगढ़ के 90 में से 87 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेंगी और 28 सितंबर को बिलासपुर में मिलेंगी।

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करेंगे। श्रीवास्ताव ने कहा, सुरक्षा कारणों से, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के तीन विधानसभा क्षेत्रों – बीजापुर, सुकमा और अंतागढ़ – को यात्रा से बाहर रखा गया है।

सभी पार्टियों को मिलेगी सुरक्षा: सीएम बघेल

पिछले हफ्ते, भाजपा ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में अपनी “परिवर्तन यात्रा” के लिए सुरक्षा का अनुरोध किया था। पार्टी ने बस्तर क्षेत्र में उनके नेताओं को निशाना बनाकर मारे जाने की घटनाओं का हवाला देते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार पर अविश्वास व्यक्त किया।

25 मई 2013 को, विधानसभा चुनाव से पहले, माओवादियों ने बस्तर जिले की झीरम घाटी में पार्टी की “परिवर्तन रैली” के दौरान कांग्रेस नेताओं के एक काफिले पर हमला किया था, जिसके परिणामस्वरूप तत्कालीन राज्य कांग्रेस प्रमुख नंद कुमार पटेल सहित 29 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी.सी. शुक्ला भी शामिल थे।

पिछले सप्ताह, चुनाव आयोग ने पहली बार नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के 40 गांवों में मतदान केंद्र खोलने की घोषणा की थी।

First Published : September 11, 2023 | 3:40 PM IST