अर्थव्यवस्था

दूसरी तिमाही के GDP आंकड़े सबको चौंका देंगे: RBI गवर्नर दास

दास ने मंगलवार को बिजनेस स्टैंडर्ड बीएफएसआई इनसाइट समिट 2023 में कहा, "भारत की दूसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि का आंकड़ा, सभी को हैरान कर देगा।"

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 31, 2023 | 7:42 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Das) ने मंगलवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष दूसरी तिमाही के जीडीपी (GDP) के आंकड़े सभी को चौंका देंगे।

दास ने मंगलवार को बिजनेस स्टैंडर्ड बीएफएसआई इनसाइट समिट 2023 में कहा, “भारत की दूसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि का आंकड़ा, सभी को हैरान कर देगा।”

गवर्नर ने तमल बंद्योपाध्याय के साथ बातचीत में दास ने कहा, “आर्थिक गतिविधियों की गति और कुछ शुरुआती संकेतकों को देखते हुए मैं कह सकता हूं कि दूसरी तिमाही की जीडीपी के आंकड़े, जब भी जारी होंगे…..पूरी संभावना है कि इससे हर कोई आश्चर्यचकित हो जाएगा।”

बदल रही भू-राजनीति सबसे बड़ी चुनौती 

उन्होंने सम्मेलन में कहा कि ग्लोबल अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ी चुनौती तेजी से बदल रही भू-राजनीति और वित्तीय बाजारों पर इसका असर है।

दास ने कहा, “नए फ्लैशप्वाइंट विकसित हो रहे हैं, नए भू-राजनीतिक संघर्ष बिंदु पैदा हो रहे हैं। इसलिए, भू-राजनीति आज न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए ग्रोथ को लेकर सबसे बड़ा जोखिम पैदा करती है।”

जोखिम भरी स्थितियों से निपटने के लिए भारत बेहतर स्थिति में 

हालांकि, आरबीआई गवर्नर ने आश्वासन व्यक्त किया कि ऐसी जोखिम भरी स्थितियों से निपटने के लिए भारत अन्य देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में है।

उन्होंने साथ ही कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है और हमारा लक्ष्य साल 2028 तक वर्ल्ड ग्रोथ में 18 प्रर्तिशत तक योगदान देना है।

भारतीय बैंकिंग क्षेत्र और एनबीएफसी दोनों  मजबूत

शक्तिकांत दास ने रतीय बैंकिंग क्षेत्र और एनबीएफसी को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि भारतीय बैंकिंग क्षेत्र और एनबीएफसी दोनों समग्र और व्यक्तिगत दोनों स्तरों पर मजबूत और स्वस्थ हैं।

हालांकि, उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि हमें इन सकारात्मक आंकड़ों के बीच किसी भी कमज़ोरी को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए।

First Published : October 31, 2023 | 7:41 PM IST