अर्थव्यवस्था

SBI ने भरा सरकार का खजाना, दिया 5740 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड डिविडेंड

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा (SBI Chairman) ने शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लाभांश का चेक सौंपा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 16, 2023 | 8:47 PM IST

पब्लिक सेक्टर के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सरकार को 5,740 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया है जो अब तक का सर्वाधिक डिविडेंड है।

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा (SBI Chairman) ने शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लाभांश का चेक सौंपा। इस अवसर पर वित्तीय सेवाओं के सचिव विवेक जोशी भी मौजूद थे।

वित्त मंत्री के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, “वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वित्त मंत्री को एसबीआई से 5,740 करोड़ रुपये का डिविडेंड चेक मिला जो किसी भी वित्त वर्ष में दिया गया सर्वाधिक लाभांश है।”

SBI ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 11.30 रुपये का लाभांश देने की डिविडेंड की थी। बता दें कि मार्च तिमाही में बैंक का एकल शुद्ध लाभ (SBI Net Profit) सालाना आधार पर 83 फीसदी के उछाल के साथ 16,695 करोड़ रुपये रहा। बैंक को पिछले साल जनवरी से मार्च अवधि में 9,113 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।

First Published : June 16, 2023 | 8:47 PM IST