वार्षिक योजना के तहत बिहार को 16 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 2:00 AM IST

योजना आयोग ने वर्ष 2009-10 के लिए बिहार को वार्षिक योजना के तहत 16 हजार करोड़ रुपये देने को मंजूरी मिल गई है।
यह राशि पिछले वर्ष के मुकाबले 2500 करोड़ रुपये अधिक है। इसमें वर्ष 2008-2009 की स्वीकृत वार्षिक योजना 13,500 करोड़ रुपये है। इस प्रकार अगले वित्त वर्ष के लिए राज्य के योजना आकार में 18.5 फीसदी का इजाफा हुआ है।
इसके तहत 16, 000 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना में से 7,451 करोड़ रुपये की राशि यानी 46.57 फीसदी आतंरिक संसाधनों से जुटाई जाएगी, जबकि केंद्रीय सहायता 4, 798 करोड़ 96 लाख रुपये की होगी और 3,650 करोड़ रुपये बाजार से जुटाए जाएंगे।

First Published : February 23, 2009 | 4:10 PM IST