अर्थव्यवस्था

RBI ने रिकॉर्ड 20.2 अरब डॉलर बेचे, रुपये को गिरावट से बचाने के लिए बड़ा हस्तक्षेप

आरबीआई के मासिक बुलेटिन के मुताबिक आरबीआई ने नवंबर में हाजिर बाजार में 30.8 अरब डॉलर खरीदे जबकि 51.1 अरब डॉलर विदेशी मुद्रा की बिक्री की।

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- January 19, 2025 | 9:24 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नवंबर में विदेशी मुद्रा बाजार में उतार-चढ़ाव को रोकने के मकसद से रिकॉर्ड मात्रा में 20.2 अरब डॉलर की बिक्री की जबकि महीने के अंत में वायदा बाजार में इसकी शुद्ध शॉर्ट पोजिशन बढ़कर 58.9 अरब डॉलर हो गई। वहीं आरबीआई की शुद्ध बकाया फॉरवर्ड बिक्री 49.18 अरब डॉलर थी।

आरबीआई के मासिक बुलेटिन के मुताबिक आरबीआई ने नवंबर में हाजिर बाजार में 30.8 अरब डॉलर खरीदे जबकि 51.1 अरब डॉलर विदेशी मुद्रा की बिक्री की। रुपये में नवंबर में 0.48 फीसदी की गिरावट देखी गई थी।

बाजार प्रतिभागियों का कहना है कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा घरेलू शेयरों की बिक्री के बाद आरबीआई ने नवंबर में बड़ा हस्तक्षेप किया था। अमेरिका में 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप की निर्णायक जीत के बाद अमेरिका के ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी हुई जिससे विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पूंजी निकालना शुरू कर दिया।

CRISIL, ICRA, S&P तीनों ने कहा, 5 साल में भारत का ये बिजनेस होगा 31 लाख करोड़ रुपये का

रिलायंस (RIL) के Q3 नतीजों को लेकर क्या कह रहे हैं दुनियाभर के एक्सपर्ट, पढ़ें

Reliance (RIL) Q3 पर वर्ल्ड-क्लास 15 ब्रोकरेज फर्म्स के Analysis का महाकवरेज

First Published : January 17, 2025 | 11:17 PM IST