भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रमों (एमएसएमई) को वित्तीय पैकेज देने की संभावना जताई जा रही है।
एमएसएमई मंत्रालय के सचिव दिनेश राय ने कहा है कि मौजूदा आर्थिक संकट की वजह से बैंकों ने इन क्षेत्रों को वित्तीय सहायता देना बंद कर दिया है। इससे एमएसएमई क्षेत्र के सामने वित्तीय संकट की स्थिति पैदा हो गई है।
उन्होंने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र की समस्याओं का पता लगाने के लिए सरकार ने सचिवों की एक समिति का भी गठन किया है। यह समिति कौशल विकास, क्लस्टर तरीका, मुद्रा उपलब्धता, तकनीकी और बाजारीय प्रोत्साहन आदि के अवसरों का पता लगाएगी।