बुनियादी परियोजनाओं के लिए ब्याज दर कम हो : किरीट पारेख

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 8:43 PM IST

योजना आयोग के सदस्य किरीट पारेख ने बुनियादी परियोजनाओं के लिए सात से आठ फीसदी की ब्याज दर होनी चाहिए ताकि मुख्य क्षेत्रों को प्रोत्साहित किया जा सके।
फिक्की द्वारा आयोजित बुनियादी ढांचा सम्मेलन के मौके पर पारेख ने कहा कि ब्याज दर सात से आठ फीसदी हो सकती है जो अच्छा प्रोत्साहन होगा।
फिलहाल जिस दर पर बैंक बुनियादी परियोजनाओं के लिए ऋण मुहैया करा रही हैं वह 11.50 से 13 फीसदी है। उन्होंने कहा कि तीन से चार फीसदी की दीर्घकालिक मुद्रास्फीति के मद्देनजर ब्याज दरें कम होनी चाहिए।
सात मार्च को समाप्त तिमाही के मद्देनजर मुद्रास्फीति गिरकर 0.44 फीसदी रह गई। उम्मीद है कि इससे रिजर्व बैंक को आर्थिक वृध्दि को प्रोत्साहित करने की और गुंजाइश मिलेगी।

First Published : March 20, 2009 | 3:55 PM IST