अप्रत्यक्ष कर संग्रह।,12,643 करोड़ रुपये रहा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 9:01 PM IST

अगस्त माह के अंत तक सरकार को अप्रत्यक्ष कर के तौर पर 1,12,643 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है। यह राशि मौजूदा वित्त वर्ष के बजटीय अनुमान का 35 फीसदी है।


इस राजस्व में सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क तथ सेवा कर शामिल किया गया है। वित्त मंत्रालय के द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया है कि सीमा शुल्क तथा उत्पाद शुल्क से राजस्व अगस्त अंत तक 10.5 प्रतिशत बढ़कर 93,856 करोड़ रुपये रहा।

इसी तरह सेवा कर संग्रह जुलाई अंत तक 24.9 प्रतिशत बढ़कर 18,787 करोड़ रुपये हो गया। इसमें कहा गया है कि सीमा शुल्क से राजस्व संग्रहण मौजूदा वित्त वर्ष के पहले पांच माह में 17.8 प्रतिशत बढ़कर 47,734 करोड़ रुपये हो गया। उत्पाद शुल्क में मात्र 3.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 46,122 करोड़ रुपये रहा।

First Published : September 13, 2008 | 1:27 AM IST