अर्थव्यवस्था

भारत निर्यात की बड़ी इकोनॉमी बनेगा, मुक्त इंटरनेट से मिलेगा लाभः Google CEO

Published by
भाषा
Last Updated- December 20, 2022 | 12:05 AM IST

दिग्गज इंटरनेट कंपनी Google के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सुंदर पिचाई ने भारत को एक बड़ी निर्यात इकोनॉमी बताते हुए सोमवार को कहा कि इसे अपने नागरिकों को संरक्षण देने और कंपनियों को एक प्रारूप के भीतर नवाचार के लिए सक्षम बनाने के बीच संतुलन साधने की जरूरत है।

भारत दौरे पर पहुंचे पिचाई ने यहां आयोजित ‘गूगल फॉर इंडिया’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि Google भारत से कारोबार कर रहे Startup पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

उन्होंने कहा कि इन नई कंपनियों के लिए चिह्नित 30 करोड़ डॉलर में से एक-चौथाई राशि महिलाओं की अगुवाई वाले Startup में निवेश की जाएगी। पिचाई ने कहा कि प्रौद्योगिकी बड़े पैमाने पर काम कर रही है और दुनियाभर के लोगों की जिंदगी पर असर डाल रही है। ऐसे समय में जिम्मेदार एवं संतुलित नियम बनाने की मांग उठ रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके (भारत) पास जो पैमाना और प्रौद्योगिकी होगी, उसे देखते हुए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आप लोगों के लिए सुरक्षा उपाय करें, संतुलन साधें। आप एक नया ढांचा खड़ा कर रहे हैं ताकि कंपनियां कानूनी ढांचे में एक निश्चितता के बीच नवाचार कर सकें। भारत एक बड़ी निर्यात इकोनॉमी भी होगा। उसे एक मुक्त एवं जुड़े हुए इंटरनेट से लाभ होगा और यह सही संतुलन साधना अहम होगा।’’

First Published : December 19, 2022 | 8:01 PM IST