Representative Image
India-UK Trade Deal: भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच हर साल करीब 34 अरब डॉलर (25.5 बिलियन पाउंड) तक का अतिरिक्त व्यापार बढ़ेगा। ये समझौता UK का यूरोपियन यूनियन से अलग होने के बाद सबसे बड़ा द्विपक्षीय व्यापार समझौता माना जा रहा है।
इस ऐतिहासिक डील पर साइन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर की मौजूदगी में किया जाएगा। साथ ही दोनों नेता “UK-India Vision 2035” भी लॉन्च करेंगे, जो आने वाले समय में दोनों देशों की पार्टनरशिप को नई ऊंचाई तक ले जाएगा।
FTA लागू होने के बाद ब्रिटेन के लोग भारतीय प्रोडक्ट्स आसानी से और सस्ते दामों पर खरीद सकेंगे, क्योंकि इन पर लगने वाले औसत टैरिफ 15% से घटकर 3% रह जाएंगे। इससे इंडियन कंपनियों को UK में एक्सपोर्ट करना ज्यादा फायदेमंद होगा। फिलहाल UK हर साल भारत से 11 बिलियन पाउंड का माल इम्पोर्ट करता है, जो FTA के बाद और बढ़ेगा।
भारतीय कंज्यूमर्स को भी मिलेगा फायदा
ब्रिटेन ने कहा कि इंडियन मार्केट में भी British प्रोडक्ट्स की पहुंच बढ़ेगी। अब भारत में ब्रिटेन के सॉफ्ट ड्रिंक्स, कॉस्मेटिक्स, कार्स और मेडिकल डिवाइसेज़ जैसे प्रोडक्ट्स पहले से सस्ते और आसानी से उपलब्ध होंगे।
डिफेंस, क्लाइमेट और एजुकेशन में भी बढ़ेगा सहयोग
“UK-India Vision 2035” केवल ट्रेड तक सीमित नहीं रहेगा। इसमें दोनों देश डिफेंस को-ऑपरेशन को और गहरा करेंगे, एक नया डिफेंस इंडस्ट्रियल रोडमैप भी बनेगा। साथ ही, बॉर्डर सिक्योरिटी, क्लाइमेट चेंज से लड़ाई और एजुकेशन सेक्टर में भी मिलकर काम करने की योजना है।
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी FTA का मतलब होता है दो देशों के बीच ऐसा समझौता, जिसमें आयात और निर्यात पर लगने वाला कस्टम टैक्स या तो कम कर दिया जाता है या पूरी तरह हटा दिया जाता है। इससे दोनों देशों के सामान एक-दूसरे की मार्केट में सस्ते दामों पर मिलते हैं, जिससे ट्रेड बढ़ता है।
जैसे अगर बात करें भारत और यूके के बीच होने वाले FTA की, तो इसके तहत यूके को भेजे जाने वाले भारत के 99% प्रोडक्ट्स पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वहीं भारत भी यूके से आने वाले करीब 90% सामानों पर टैक्स घटा देगा।
इसका सीधा फायदा ये है कि दोनों देशों के लोग एक-दूसरे के प्रोडक्ट्स को कम दामों में खरीद पाएंगे और बिजनेस को भी बढ़ावा मिलेगा।
भारत और यूके (UK) के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) से बाजार में कई चीजों के दाम बदल सकते हैं। कुछ चीजें सस्ती होंगी तो कुछ पर असर उल्टा भी पड़ सकता है। आइए समझते हैं आसान भाषा में कि किन प्रोडक्ट्स के दाम कम हो सकते हैं और किनके बढ़ने की संभावना है।